तेरी छाप वीडियो ने दर्शकों के दिलों पर छोड़ी छाप,देखें वीडियो।

0

हार्दिक फिल्म्स (Hardik Films) के बैनर तले रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो तेरी छाप (Teri Chaap) ने हजारों दर्शकों के दिलों में छांप छोड़ दी है. इस गीत को दलबीर प्रसाद (Dalbeer Prasad) ने आवाज दी है. गीत के जारी होने के बाद से लगातार दर्शक पसंद कर रहे हैं.

तेरी छाप वीडियो ने दर्शकों के दिलों पर छोड़ी छाप,देखें वीडियो।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की बेटी डोनल बिष्ट का बिग बॉस में दिखेगा जलवा,रह चुकीं है जर्नलिस्ट।

उत्तराखंडी गायक दलबीर प्रसाद (Dalbeer Prasad) की आवाज में तेरी छाप गीत को हजारों दर्शकों ने पसंद किया है, इस गीत को संजय कुमोला ने म्यूजिक दिया है. दिलबर प्रसाद की गायिकी को श्रोताओं ने खूब पसंद किया, लगातार गीत,संगीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं,

यह भी पढ़ें: केशर,अनिशा की जोड़ी में रुसना डीजे गीत की धूम, श्रोताओं ने की तारीफ।

वहीं गीत के वीडियो में दलबीर प्रसाद के साथ बबली की जोड़ी नजर आई, वीडियो में दिलबर अपने गीत का आंनद लेते नजर आ रहे हैं, साथ ही वीडियो में बबली भी अपनी अदाओं का जलवा बिखरते नजर आई. वहीं वीडियो का निर्देशन अरविंद नेगी ने किया है. संपादन का काम टिकेंद्र सिंह द्वारा किया गया. बता दें कि दर्शक गीत, संगीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: काजल कु टिक्कू वीडियो बन रहा है लाखों दर्शकों की पसंद,जानिए क्या है खास।

आप भी देखें तेरी छाप वीडियो।

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version