सुरकी वीडियो में विजय भारती,संगीता के दिखे जलवे,बन रहा है दर्शकों की पसंद।

0
सुरकी वीडियो में विजय भारती,संगीता के दिखे जलवे,बन रहा है दर्शकों की पसंद।

हार्दिक फिल्म्स (Hardik Films) के बैनर तले रिलीज हुए गीत सुरकी (Surki) यूट्यूब पर दर्शकों की पंसद बनता जा रहा है, इस गीत को विपिन कोठियाल एवं आरती राणा ने स्वर दिए हैं, वीडियो में विजय भारती (Vijay Bharti) के साथ संगीता (Sangeeta) की जोड़ी मुख्य भूमिका में नजर आई.

यह भी पढे़: राम कौशल एवं मीना राणा की जुगलबंदी में इस गीत ने जीता लाखों दर्शकों का दिल।

हार्दिक फिल्म्स से रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो सुरकी में उत्तराखंड के जाने-माने निर्देशक एवं अभिनेता विजय भारती के साथ संगीता की जोड़ी मुख्य भूमिका में नजर आए, दोनों कलाकारों ने अपने अभिनय से वीडियो में जान भर दी है. विजय भारती उत्तराखंडी इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकारों में से हैं. जिन्हें अभिनय के साथ-साथ निर्देशन, कोरियोग्राफी में महारथ हासिल है, अभिनय का जलवा उन्होंने इस वीडियो में दिखाया है. साथ ही संगीता पारंपरिक वेशभूषा में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जो उत्तराखंडी परंपरा,संस्कृति की झलक दिखलाता है.

यह भी पढे़ं: राम कौशल एवं मीना राणा की जुगलबंदी में इस गीत ने जीता लाखों दर्शकों का दिल।

सुरकी गीत को उत्तराखंडी गायक विपिन कोठियाल एवं आरती राणा ने आवाज दी है. इसे स्वर देने के साथ-साथ इसके बोल भी विपिन कोठियाल द्वारा लिखे गए हैं. अशीष नवल ने इसे थिरकाने वाला म्यूजिक दिया है. जितनी खूबसूरती से इसे विपिन और आरती ने गाया है,उतने ही मंत्रमुग्ध करने वाला संगीत आशीष ने दिया है. गीत,संगीत की दर्शक भी खूब तारीफ कर रहे हैं.

वहीं सुरकी वीडियो का फिल्मांकन महेश काजुली द्वारा किया गया है, संपादन का काम दीपक बिष्ट ने किया है. वीडियो में उत्तराखंड की हसीन वादियों को फिल्माया गया है, वीडियो में विजय गिटार बजाते हुए भी नजर आ रहे हैं, इसे जस पंवार ने प्रड्यूस किया है. इस वीडियो के जारी होने के बाद से अब तक दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं.

यह भी पढे़ं: रिलीज़ होते ही छाया अनिल रतूड़ी का नया गीत कुसुम्बा,देखें आप भी।

 

आप भी देखिए सुरकी वीडियो।

अन्य सभी ख़बरों के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version