केशर,अनिशा की जोड़ी में रुसना डीजे गीत की धूम, श्रोताओं ने की तारीफ।

0
357
केशर,अनिशा की जोड़ी में रुसना डीजे गीत की धूम, श्रोताओं ने की तारीफ।

उत्तराखंड संगीत जगत की सुपरहिट जोड़ी है, केशर पंवार (Keshar Panwar) एवं अनिशा रांगड़ (Anisha Ranghar) की, इस जोड़ी ने छल कपट, कैन भरमाई जैसे कई सुपरहिट गीत दिए हैं, नमस्ते फिल्म्स (Namaste films) के बैनर तले रिलीज हुए गीत रुसना (Rushna) दर्शकों की पंसद बनता जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: मिस कॉल गीत बन रहा है दर्शकों की पसंद,मनोज,मीना के स्वरों ने बांधा समा।

केशर पंवार एवं अनिशा रांगड उत्तराखंड संगीत जगत की वो सुपरहिट जोड़ी है, जिसने हर बार अपनी आवाज से श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर किया है, इस जोड़ी ने छल कपट, कैन भरमाई, तमाशु बुड़री कु जैसे कई सुपरहिट गीत दिए हैं. केशर पंवार की लेखनी जबरदस्त होने के साथ ही आवाज भी सुरमयी है,वहीं अनिशा की गायिकी ने सभी युवा दिलों को धड़काने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. हाल ही में नमस्ते फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुए गीत रुसना को भी श्रोता खूब पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: काली कोटी वीडियो बन रहा है दर्शकों की पसंद,आइशा,अभिषेक की जमी जोड़ी।

रुसना गीत को वी केश ने म्यूजिक दिया है. रिकॉर्डिंगि एवं मिक्सिंग प्रदीप डिमरी द्वारा की गई है. नमस्ते फिल्म्स के निर्माता प्रकाश गुसाईं (prakash gusain) एवं सह निर्माता सिम्पल जी ने इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया, वीडियो का फिल्माकंन प्रवीन ढोंडियाल ने किया है, मैनेजमेंट अभिषेक गुसाईं ने संभाला है. इसके संपादन का काम हंगामा स्टुडियो द्वारा किया गया है.

नमस्ते फिल्म्स (Namaste films) के निर्माता दूर विदेश में रहकर भी उत्तराखंड संस्कृति को बढ़ाने के लिए उत्तराखंडी इंडस्ट्री के प्रति समर्पित हैं, और समय-समय पर नए गीत दर्शकों के लिए लाते रहते हैं. साथ ही नए कलाकारों को सुनहरा मौका देते हैं.

यह भी पढे़ं: गीताराम और मीना राणा की जुगलबंदी में हे चंखू गीत बना श्रोताओं की पसंद,देखें आप भी।

आप भी सुनिए रुसना गीत।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।