गिंज्याली फिल्म्स (Ginjyali Films) के बैनर तले नया गढ़वाली गीत उठाई छ: थैली (Uthai Cha Thaili) रिलीज हो गया है. इस गीत को उत्तराखंडी गायक महेश पंवार (Mahesh Panwar) एवं गायिका मीना राणा (Meena Rana) ने आवाज दी है. इसके रिलीज होते ही श्रोताओं को गायिकी खूब भायी है. औऱ लगातार कमेट बॉक्स में गीत,संगीत की तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं: अंकित चंखवाण का यह गीत मचा रहा है धूम, गीत,संगीत को किया पसंद।
उत्तराखंडी गायक महेश पंवार एवं स्वर कोकिला मीना राणा की जुगलबंदी में नया गढ़वाली गीत उठाई छ: थैली (Uthai Cha Thaili) रिलीज हो गया है. गिंज्याली फिल्म्स (Ginjyali Films) के बैनर तले यह गीत जारी किया गया है. इसे दीवान सिंह पंवार ने म्यूजिक दिया है. दीवान सिंह पंवार उत्तराखंडी संगीत जगत के जाने-माने म्यूजिक प्रड्यूसर हैं. उन्होंने इससे पहले भी कई उत्तराखंडी गीतों में संगीत दिया है. इस गीत बोल केशर पंवार द्वारा लिखे गए हैं. केशर हर बार जो भी गीत लिखते हैं,उसमें ठेठ पहाड़ी शब्दों का प्रयोग करते हैं, जो आम बोलचाल में प्रयोग होने वाले होते हैं.
यह भी पढ़ें: फैशन की मार गीत बन रहा है दर्शकों की पसंद,गीत,संगीत की हो रही तारीफ।
उठाई छ: थैली गीत को रिदम सुभाष पांडे ने दी है, बतौर रिकॉर्डिस्ट विरेंद्र पंवार ने भूमिका निभाई है, वहीं गिंज्याली फिल्म्स के निर्माता विपिन पंवार एवं पप्पू रावत ने इसे प्रमोशनल वीडियो फ़र्मेट में जारी किया है. प्रमोशनल वीडियो का फिल्माकंन अरुण फरासी द्वारा किया गया है, संपादन का काम नवी बर्तवाल ने किया है, वीडियो में दोनों गायक अपने गीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.
बता दें यह गीत बीते रविवार को रिलीज किया गया, जिसके बाद से श्रोता इसे खूब पसंद कर रहे हैं, गीत,संगीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं, गिंज्याली फिल्म्स के निर्माता हर बार अपने दर्शकों के लिए कुछ न कुछ लेकर आते हैं, औऱ दर्शकों का प्यार पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिवान सिंह पंवार के शिवानी गीत ने किया थिरकने को मजबूर, देखें वीडियो।
आप भी सुनिए उठाई छ: थैली गीत।
अन्य सभी ख़बरों के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।