मोहन सजवाण का हे बिमला गीत बन रहा दर्शकों की पसंद।

0
मोहन सजवाण का हे बिमला गीत बन रहा दर्शकों की पसंद।

उत्तराखंड के जाने-माने गायक मोहन सजवाण (Mohan Sajwan) के स्वरों से सजा हे बिमला (Hey Bimla) गीत को दर्शकों की पसंद बन रहा है, हार्दिक फिल्म्स (Hardik Films) के रिलीज हुए इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया, यह गीत यूट्यूब पर हजारों व्यूज बटोर रहा है.

यह भी पढे़ं: किशन महिपाल के नॉन स्टॉप हिट म्यूजिक वीडियो में दिखा नीरज का जलवा।

गायक मोहन सजवाण उत्तराखंड संगीत जगत के प्रति समर्पित हैं, हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुए हे बिमला गीत हजारों दर्शकों की पसंद बन रहा है, इस गीत को आवाज देने के साथ ही इसके लिरिक्स भी मोहन सजवाण द्वारा लिखे गए हैं, इसे कृष्णा रविदास ने म्यूजिक दिया है. दर्शक गीत,संगीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: फुर उड़ घुघूती गीत को सीमा चौहान दिए हैं स्वर,गायिकी ने जीता दर्शकों का दिल।

मोहन सजवाण ने इससे पहले भी कई उत्तराखंडी गीतों को आवाज दी है, जिनमें स्याली रमिता, सौंजडिया रसिया जैसे गीत शामिल हैं, मोहन की गायिकी को श्रोता खूब पसंद करते हैं, वे आवाज के साथ ही लेखन के भी धनी हैं. और समय-समय के साथ नई रचनाएं लेकर आते रहते हैं.

यह भी पढ़ें: काजल कु टिक्कू वीडियो बन रहा है लाखों दर्शकों की पसंद,जानिए क्या है खास।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version