किशन महिपाल के नॉन स्टॉप हिट म्यूजिक वीडियो में दिखा नीरज का जलवा।

0
482
किशन महिपाल के नॉन स्टॉप हिट म्यूजिक वीडियो में दिखा नीरज का जलवा।

उत्तराखंडी लोकगीतों को फ्यूजन का रंग चढ़ाकर दर्शकों के सामने परदे पर उतार कर रुबरु कराने वाले लोकगायक किशन महिपाल (Kishan Mahipal) इस बार नॉन स्टॉप डीजे हिट (Non Stop DJ HIts) सॉन्ग वीडियो लेकर आए हैं. आज यह वीडियो रिलीज हुआ है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

यह भी  पढ़ें: काजल कु टिक्कू वीडियो बन रहा है लाखों दर्शकों की पसंद,जानिए क्या है खास।

उत्तराखंड के जाने-माने लोकगायक किशन महिपाल (Kishan Mahipal) हर बार अपनी मधुर आवाज में लोकगीतों को फ्यूजन देकर नए गीतों को लेकर आते हैं, उनके गीतों को दर्शक खूब पंसद करते हैं, और अब वे नॉन स्टॉप हिट म्यूजिक वीडियो लेकर आए हैं, आज यानी शुक्रवार को रिलीज हुआ है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, इस गीत को रणजीत सिंह ने म्यूजिक दिया है. इस नॉन स्टॉप में हे रूड़ी, जन्दरी पीसण, स्याली बंपाली, ओ भाना, स्याली शंकरा, अरे स्याली हो सुपरहिट गीतों का तड़का लगा है, इन सभी गीतों को लोकगायक किशन महिपाल ने ही आवाज दी है. उस दौरान में यह गीत रिलीज होने से लेकर अभी तक दर्शक इन गीतों में खूब थिरकते हैं.

यह भी पढ़ें: फुर उड़ घुघूती गीत को सीमा चौहान दिए हैं स्वर,गायिकी ने जीता दर्शकों का दिल।

वीडियो में नीरज डबराल,सोनाली, हिमानी नेगी, रणवीर चौहान, रविता शाह, अमन पोखरियाल, रविता शाह, सिखेंद्र, शिव कुमार एवं अर्चना पंवार नजर आए. सभी कलाकारों ने  बेहतरीन अंदाज में अपने अभिनय को पेश किया है, वीडियो में नीरज डबराल के साथ सोनाली सिंह की जोड़ी हे रूड़ी गीत में नजर आई, सोनाली पारंपरिक वेशभूषा में नजर आई, दोनों ने अभिनय एवं डांस के जलवे बिखेरे हैं, वहीं नीरज एवं हिमानी नेगी की जोड़ी स्याली शंकरा गीत में अभिनय करते नजर आए. नीरज उत्तराखंड के युवा अभिनेता हैं जो कि इससे पहले भी कई उत्तराखंडी वीडियो में देखा जा चुका हैं. उनके अभिनय को दर्शक खूब पंसद करते हैं,औऱ अब इस वीडियो को भी प्यार दे रहे हैं.

इसके अलावा वीडियो में सभी कलाकारों ने बेहतरीन अंदाज में अपनी अपनी भूमिका निभाई है, सह कलाकारों ने भी वीडियो में डांस के जलवे बिखेरे हैं. वहीं वीडियो का फिल्माकंन मनीष पुरी, महेश पाल,रवि शाह, देवेंद्र नेगी द्वारा किया गया है, कोरियोग्राफ सतीश आर्य ने किया है, निर्देशन विजय भारती, नीरज डबराल एवं शिव कुमार के निर्देशन में हुआ है. संपादन का काम गुरू (सचिन शर्मा) एवं पोस्टर टिकेंद्र सिंह ने किया है.

यह भी पढ़ें: नीरज दे रहे हैं बैक टू बैक हिट्स,ओ धना वीडियो हुआ रिलीज़।

आप भी देखिए नॉन स्टॉप डीजे हिट वीडियो।

अन्य सभी ख़बरों के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।