गीताराम कंसवाल का यह गीत बना लाखों श्रोताओं की पसंद,पढ़ें रिपोर्ट।

0

उत्तराखंड संगीत जगत के जाने-माने गायक गीताराम कंसवाल (Geetaram Kanswal) एवं मीना राणा (Meena Rana) की जुगलबंदी में मेरी ढोलकी तेरा घुघंरु (Meri Dholki Tera Ghungru) लाखों श्रोताओं की पंसद बना, गिंज्याली फिल्म्स (Ginjyali Films) के बैनर तले इसे जारी किया गया, श्रोताओं ने की गायिकी की जमकर तारीफ की. 

यह भी पढ़ें: चल मंजू गीत बना लाखों दर्शकों की पसंद,गायिकी की हो रही तारीफ।

उत्तराखंडी गायक गीताराम कंसवाल एवं स्वर कोकिला मीना राणा की जुगलबंदी में आए मेरी ढोलकी तेरा घुंघरु (Meri Dholki Tera Ghungru) गीत ने लाखों श्रोताओं को दीवाना बना दिया है. गिंज्याली फिल्म्स के निर्माता विपिन पंवार एवं पप्पू रावत ने इस गीत को प्रमोशनल वीडियो में रिलीज किया.

यह भी पढे़ं: फुर उड़ घुघूती गीत को सीमा चौहान दिए हैं स्वर,गायिकी ने जीता दर्शकों का दिल।

रेशमा छोरि,हे कांछी मेरी रामकली,स्याली भरूणा जैसे सुपरहिट गीत दे चुके गीताराम कंसवाल अपनी मधुर आवाज और युवाओं की पसंद के गीत गाने के लिए जाने जाते हैं,खुदेड़,प्रेम प्रसंग एवं जागर गीतों से गीताराम कंसवाल ने उत्तराखंड संगीत जगत में अपना मुकाम कायम किया है. वहीं मीना राणा ने इससे पहले भी कई उत्तराखंडी गीतों को स्वर दिए हैं, और कई वर्षों से उत्तराखंडी इंडस्ट्री के प्रति समर्पित हैं. और अब इस गीत को भी श्रोताओं ने खूब प्यार दिया है.

मेरी ढोलकी तेरा घुंघरु गीत को संजय कुमोला ने संगीत दिया है, पवन गुसाईं ने बतौर रिकॉर्डिस्ट कार्यभार संभाला है, गीत, संगीत की जबरदस्त तारीफ हो रही है, प्रमोशनल वीडियो का फिल्माकंन एवं संपादन गुरु द्वारा किया गया है. फिल्म्स के निर्माता हर बार दर्शकों के लिए कुछ न कुछ नई रचनाएं लेकर आते हैं. जिसे दर्शक, श्रोता खूब प्यार देते हैं. इस गीत ने यूट्यूब पर 1 लाख व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है.

यह भी पढे़ं: सात जन्म म्यूजिक वीडियो रिलीज,आशीष संग सोनाली आए रोमांटिक अंदाज में नजर।

आप भी सुनें मेरी ढोलकी तेरा घुंघुरु गीत।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version