मिस कॉल गीत बन रहा है दर्शकों की पसंद,मनोज,मीना के स्वरों ने बांधा समा।

0
मिस कॉल गीत बन रहा है दर्शकों की पसंद,मनोज,मीना के स्वरों ने बांधा समा।

उत्तराखंड संगीत जगत के जाने-माने गायक मनोज गुसाईं एवं गायिका मीना पंवार की जुगलबंदी में आए मिस कॉल (Miss Call) गीत हजारों दर्शकों की पसंद बन रहा है. नमस्ते फिल्म्स (Nameste Films) ने प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में इसे जारी किया.

यह भी पढे़ं: चल मंजू गीत बना लाखों दर्शकों की पसंद,गायिकी की हो रही तारीफ।

उत्तराखंडी गायक मनोज गुसाईं एवं मीना पंवार ने मिस कॉल गीत को स्वर दिए हैं, म्यूजिक ज्योति प्रकाश पंत ने दिया है.  जितनी खूबसूरती के साथ मनोज और मीना ने इसे गाया है, उतना ही थिरकाने वाला संगीत ज्योति पंत ने दिया है. इसके जारी के होने के बाद से अब तक यूट्यूब पर अब तक हजारों दर्शकों ने पसंद किया है,और लगातार उसे पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:मिलन आजाद के इस डीजे सॉन्ग पर थिरके श्रोता,आप भी सुनें।

मनोज गुसाईं की गायिकी को दर्शक खूब पसंद करते हैं, उन्होंने इससे पहले भी कई उत्तराखंडी गीतों को आवाज दी है. जिनमें ठुमका, बांद बाठिंणा, मखमली घाघरी जैसे कई गीत शामिल हैं. वहीं मीना पंवार ऐसी गायिका हैं जो हर बार अपनी गायिकी से श्रोताओं के दिलों को जीत लेती हैं,उनकी आवाज में भी कई उत्तराखंडी गीत है, जिसमें प्यारी पहाड़न, सुसेटी का चोल सुषमा जैसे कई अन्य गीत शामिल हैं. श्रोता इनकी आवाज को खूब पसंद करते हैं.

वहीं नमस्ते फिल्म्स के निर्माता प्रकाश गुसाईं ने इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया, जिसमें दोनों गायक गीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं, वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन का काम विकास उनियाल द्वारा किया गया है. सिम्पल जी बतौर इसके सह निर्माता हैं, जिनका दर्शकों का मनोरंजन के लिए भरपूर प्रयास रहता है. औऱ नई रचनाएं वे लेकर आते हैं.

यह भी पढ़ें: बिंदूला गीत बन रहा है लाखों दर्शकों की पसंद, यसपाल के संग जमी शिवानी की जोड़ी।

आप भी सुनिए मिस कॉल गीत।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version