फुर उड़ घुघूती गीत को सीमा चौहान दिए हैं स्वर,गायिकी ने जीता दर्शकों का दिल।

0

उत्तराखंड संगीत जगत में अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली सीमा चौहान (seema chauhan) हर बार नई रचनाएं लेकर आती हैं. सागर कृष्णा प्रोडक्शन (sagarkrishnaproduction) के बैनर तले रिलीज हुए फुर उड़ घुघूती (Fur Ud Ghughuti) गीत को हजारों दर्शकों ने पसंद किया.

फुर उड़ घुघूती गीत को सीमा चौहान दिए हैं स्वर,गायिकी ने जीता दर्शकों का दिल।

यह भी पढे़ें: राम कौशल एवं मीना राणा की जुगलबंदी में इस गीत ने जीता लाखों दर्शकों का दिल।

फुर उड़ घुघूती (Fur Ud Ghughuti) गीत सागर कृष्णा प्रोडक्शन के बैनर तले जारी किया गया है, इस गीत को उत्तराखंडी गायिका सीमा चौहान ने स्वर दिए हैं. संजय राणा ने इसे संगीत दिया है. राकेश मिश्रा ने इसके प्यारे से बोल लिखे हैं. सीमा चौहान इससे पहले भी  कई गढ़वाली गीतों को आवाज दे चुकी हैं,जिसमें छुमा बौ गीत दर्शकों को खूब पसंद आया था. सीमा लगातार अपनी आवाज का जादू उत्तराखंडी संगीत जगत की दुनिया में बिखेर रही हैं.

यह भी पढ़ें:  अनुराधा निराला ने रिलीज़ किया कृष्णा कृष्णा भजन!कृष्ण के रंग में रंगे दर्शक !

सागर कृष्णा प्रोडक्शन के निर्माता जितेंद्र राणा ने इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया, जिसमें सीमा अपने गीत का आनंद लेती नजर आ रही हैं, वीडियो का फिल्माकंन एवं संपादन का काम देवभूमि प्रोडक्शन द्वारा किया गया है. इसे निर्देशित धनवीर खरोला ने किया है. वीडियो में उत्तराखंड की संस्कृति एवं सुंदरता को बखूबी फिल्माया गया है. इसके जारी होने के बाद से दर्शक इसे खूब प्यार दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रिलीज़ होते ही छाया अनिल रतूड़ी का नया गीत कुसुम्बा,देखें आप भी।

आप भी सुनिए सीमा चौहान की आवाज में फुर उड़ घुघूती गीत।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version