अंकित चंखवाण का यह गीत मचा रहा है धूम, गीत,संगीत को किया पसंद।

0
334
अंकित चंखवाण का यह गीत मचा रहा है धूम, गीत,संगीत को किया पसंद।

उत्तराखंड के जौनसारी गायक अंकित चंखवाण (Ankit Chankhwa) ने अपनी आवाज का जादू जौनसारी ही नहीं बल्कि गढ़वाली गीतों में चलाया है. इसका असर देखा जा सकता है,हर कोई उनके गीतों को गुनगुनाता दिखाई देता है, गिंज्याली फिल्म्स (Ginjyali Films) के बैनर तले रेिलीज हुए आशा (Aasha) गढ़वाली गीत ने दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया है, दर्शक इसे खूब प्यार दे रहे हैं. 

यह भी पढे़ं: राम कौशल एवं मीना राणा की जुगलबंदी में इस गीत ने जीता लाखों दर्शकों का दिल।

अंकित अपने गीतों से उत्तराखंडी संगीत जगत में अपनी विशेष पहचान रखते हैं. एक ओर जहाँ युवा गायक जल्दी लोकप्रियता के चक्कर में बेमतलब के गीत बनाते हैं वहीँ जौनसारी गायक अंकित चंखवाण के गीतों में उत्तराखंड की झलक दिखती है,जितनी सुन्दर इनकी गायन शैली है उतने ही निपुण ये गीतों की रचना करने में भी हैं. जहां गिंज्याली फिल्म्स के बैनर तले हुए गीत आशा को अंकित चंखवाण ने स्वर दिए हैं. संजय राणा ने संगीत दिया है. दर्शक गीत,संगीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: गीताराम कंसवाल के इस सुपरहिट गीत के वीडियो की धूम,आप भी देखें वीडियो।

फिल्म्स के निर्माता विपिन पंवार एवं पप्पू रावत ने इसे प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया, वीडियो में अंकित गीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं, वीडियो का स्टुडियो फिल्मांकन एवं निर्देशन सुमित बैंज एरो द्वारा किया गया. इसके अलावा इसके निर्माता हर बार दर्शकों के लिए नई रचनाएं लेकर आते हैं. जिन्हें दर्शक खूब प्यार भी देते हैं.

यह भी पढ़ें: फैशन की मार गीत बन रहा है दर्शकों की पसंद,गीत,संगीत की हो रही तारीफ।

आप भी देखिए आशा गीत।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।