उत्तराखंड संगीत जगत में कई कलाकार अपनी प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं,कोई अपनी गायिकी से श्रोताओं को दीवाना बना देता है तो कोई अपनी लेखनी से प्रभाव छोड़ देते हैं,ऐसा ही एक नाम है अनिल रतूड़ी जो अपनी लेखनी एवं गायिकी से श्रोताओं के बीच खासे लोकप्रिय हो रहे हैं,हाल ही में इनका नया गीत कुसुम्बा रिलीज़ होते ही श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है।
यह भी पढ़ें: बिंदूला गीत बन रहा है लाखों दर्शकों की पसंद, यसपाल के संग जमी शिवानी की जोड़ी।
Uk Music Junction के बैनर तले अनिल रतूड़ी का नया गीत कुसुम्बा रिलीज़ हुआ है,गीत की रचना अनिल रतूड़ी ने ही की है,गीत को फीमेल वॉइस स्वरकोकिला मीना राणा ने दी है.इसे संगीत वी केश ने दिया है और रिदम सुभाष पांडे ने तैयार किया है,मिक्सिंग मास्टरिंग का काम राज आर्यन ने किया है।
यह भी पढ़ें: नीरज डबराल ने एक्टिंग के साथ ही डायरेक्शन में भी आजमाए हाथ,देखिए ये वीडियो।
अनिल रतूड़ी कई गढ़वाली गीतों को अपनी आवाज से सजा चुके हैं,इनके गीतों की खास पहचान होती है ठेठ पहाड़ी शब्दों का मिश्रण,हाल ही में इनका चंद्रमुखी गीत यूट्यूब सहित सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था,अनिल जर्मनी में कार्यरत हैं लेकिन आप इनके गीतों को ध्यान से सुनेंगे तो आपको अहसास होगा किसी ने पहाड़ों में बैठकर गीतों की रचना की है,ठेठ पहाड़ी शब्दों की समझ और उत्तराखंड संगीत के प्रति इनका समर्पण काबिले तारीफ़ है।
यह भी पढ़ें: गीताराम और मीना राणा की जुगलबंदी में हे चंखू गीत बना श्रोताओं की पसंद,देखें आप भी।
कुसुम्बा गीत भी रिलीज़ होते ही श्रोताओं की पसंद बनता जा रहा है,जितना सुन्दर अनिल ने इसे लिखा है उतना ही शानदार इसमें वी केश ने संगीत भी दिया है।अनिल एवं मीना राणा की जुगलबंदी श्रोताओं को खूब पसंद आ रही है,गीत को फ़िलहाल ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है और जल्द ही इसका वीडियो भी तैयार किया जाएगा।
तब तक आप इस गीत का आनंद लीजिए।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।