बिंदूला गीत बन रहा है लाखों दर्शकों की पसंद, यसपाल के संग जमी शिवानी की जोड़ी।

0

सागर कृष्णा प्रोडक्शन (Sagar Krishna Production) के बैनर तले रिलीज हुए बिंदूला (Bindula) वीडियो गीत यूट्यूब समेत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूट्यूब पर 1 लाख व्यूज बटोर लिए हैं, इस गीत को मखमली आवाज के धनी धनराज शौर्य (Dhanraj Saurya) ने स्वर दिए हैं.  

यह भी पढ़ें: तकनोरिया सुनीता 2 वीडियो रिलीज, बना हजारों दर्शकों की पसंद,देखें वीडियो।

उत्तराखंड संगीत जगत की मखमली आवाज के धनी धनराज शौर्य (Dhanraj Saurya) के स्वरों से सजा बिंदूला (Bindula) वीडियो गीत यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. धनराज की गायिकी को दर्शक खूब पसंद करते हैं, उन्होंने इससे पहले भी कई उत्तराखंडी गीतों को आवाज दी है. बिंदूला गीत को संजय राणा ने संगीत दिया है. दर्शक गीत,संगीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढे़ं: भग्यानी सुभौ की ऑडियो के बाद वीडियो भी बना दर्शकों की पसंद,देखें वीडियो।

वीडियो में यसपाल नेगी के साथ शिवानी गुसाईं की जोड़ी मुख्य भूमिका में नजर आई. दोनों कलाकारों ने बेहतरीन अंदाज में नजर आ रहे हैं, यसपाल और शिवानी पहली बार इस वीडियो में एक साथ नजर आए. शिवानी के एक्सप्रेशन काफी शानदार लग रहे हैं. वीडियो की स्टोरी प्रेम प्रसंग पर आधारित है,जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका से कहता है कि पूरे गांव के लोग हमारे बारे में बात करते हैं, मैं तो गांव में बदनाम हो गया हूं, स्टोरी रोमांटिक है. लेकिन आगे क्या होता है जिसे जानने के लिए आपको वीडियो पूरा देखना होगा. वीडियो में बेहतरीन लोकेशन को फिल्माया गया है.

यह भी पढ़ें:  मयाली दीपा वीडियो जल्द होगा रिलीज,प्रोमो में दिखा नीरज,नताशा का जलवा।

वीडियो का फिल्माकंन और संपादन देवभूमि प्रोडक्शन द्वारा किया गया है, वीडियो का बेहतरीन निर्देशन धनवीर खरोला ने किया है. सागर कृष्णा प्रोडक्शन के निर्माता जितेंद्र राणा हर बार दर्शकों के मनोरंजन के लिए नई रचनाएं लेकर आते रहते हैं, इस वीडियो का फिल्मांकन व निर्देशन जबरदस्त अंदाज में किया गया है. इस वीडियो गीत ने यूट्यूब पर 1 लाख व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है, औऱ दर्शक लगातार इसे पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: देहरादून की बाँद सरोजा वीडियो का टीजर रिलीज,आकाश संग जमी गुंजन की जोड़ी।

आप भी देखिए बिंदूला वीडियो।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version