उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक विरेंद्र राजपूत (Virendra Rajput) हर बार अपने नए गीत से दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. गिंज्याली फिल्म्स (Ginjyali Films) से जारी हुए गढ़वाली गीत सुरमा घसीला (Surma Ghaseela) को विरेंद्र राजपूत ने स्वर दिए हैं. रिलीज होने से लेकर अब तक इस गीत ने यूट्यूब पर 2 लाख से अधिक व्यूज बटोर लिए हैं.
यह भी पढे़ं: भग्यानी सुभौ की ऑडियो के बाद वीडियो भी बना दर्शकों की पसंद,देखें वीडियो।
उत्तराखंड के लोकगायक विरेंद्र राजपूत जाने-माने गायकों में से हैं, जो हर बार नए अंदाज में गीत लेकर आते हैं. इसी कड़ी में गिंज्याली फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुए गीत सुरमा घसीला को अब तक यूट्यूब पर 2 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. उत्तराखंड के प्रसिद्ध संगीतकार रणजीत सिंह के संगीत और विरेंद्र राजपूत की गायिकी का अनमोल मेल इस गीत में देखने को मिला है, दर्शक गीत,संगीत को खूब प्यार दे रहे हैं.
यह भी पढे़ं: बिमला हे भग्यानी वीडियो में जस,हेमा ने जमाया रंग,दर्शकों को भाया गीत।
विरेंद्र राजपूत प्रकृति,प्रेम,करूणा,श्रृंगार हर विधा पर आधारित गीतों की रचना करते रहते हैं. इनके गीतों की अहम बात यह है कि वे अपने गीतों की रचना स्वयं करते हैं. यूं तो विरेंद्र पेशे से शिक्षक हैं,और शिक्षक होने के साथ ही दो दर्शकों से भी अधिक समय से उत्तराखंडी संगीत जगत के प्रति समर्पित हैं. वहीं सुरमा घसीला एक प्रेम प्रसंग पर आधारित गीत है जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका को मिलने का निमंत्रण दे रहा है साथ ही उसके आने की आहट की कहानी रच रहा है. गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया गया.
वीडियो का फिल्माकंन एवं संपादन नवी बर्त्वाल द्वारा किया गया है. गिंज्याली फिल्म्स के निर्माता पप्पू रावत एवं विपिन पंवार उत्तराखंड संगीत जगत को कई सुपरहिट गीत दे चुके हैं. साथ ही वे नई युवा प्रतिभाओं को अपने हुनर को दिखाने का मौका भी दे रहे हैं. जो सराहनीय कार्य है. वहीं प्रमोशनल वीडियो में विरेंद्र का पहाड़ की वादियों के बीच इनके गीत गाने का अंदाज काफी आकर्षक नजर आया.
यह भी पढे़ं: काचा छोरा हरियाणवी वीडियो मचा रहा धूम, सुनील परमार ने किया डेब्यू।
आप भी देखिए गढ़वाली गीत सुरमा घसीला।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।