उत्तराखंड की चर्चित गायिका अनिशा रांगड़ अपने नए नए गीतों से श्रोताओं का मनोरंजन करती रहती हैं,कई सुपरहिट गीत दे चुकी अनिशा हर बार श्रोताओं की उम्मीदों पर खरी उतरती हैं,बाडुली फिल्म्स के बैनर तले अनिशा और भागचंद्र सावन की जुगलबंदी में नया गीत रिलीज़ हुआ है।
यह भी पढ़ें: मास्टर शुभम गैरोला का चंद्रा गीत बना हजारों दर्शकों पसंद,आप भी सुनें।
बाडुली फिल्म्स के बैनर तले ‘दोष लगि’ गीत ऑडियो प्रमोशनल फॉर्मेट में रिलीज़ हुआ है,गीत को भागचंद्र सावन ने लिखा है और इसे अनिशा रांगड़ एवं भागचंद्र सावन ने गाया है,हरिओम शरण एवं शैलेन्द्र शैलू ने इसे संगीत दिया है।
यह भी पढ़ें: फिर उठी नेगी दा को पदमश्री देने की मांग,भेजे जा रहे ऑनलाइन नॉमिनेशन।
भागचंद्र सावन अपनी लेखनी के लिए जाने जाते हैं,हाल ही में इनके गीत फैशन को भूत को दर्शकों ने खूब पसंद किया था,और अब अपने अलग तरह के विषय पर रचा गीत ‘दोष लगि’ रिलीज़ कर चुके हैं,गीत में भागचंद्र सावन ने दो प्रेमियों के बीच के संवादों को दर्शाया है जो अपने प्यार को मुक्कमल न होने पर किसी के दोष लगने की बात करते हैं,भागचंद्र ने इसमें ठेठ पहाड़ी शब्दों का प्रयोग किया है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल के राकेश कुकरेती का बॉलीवुड में शानदार सफर।
भागचंद्र और अनिशा ने पहली बार किसी गीत को आवाज दी है,दोनों ही मंझे हुए कलाकार हैं एकतरफ जहाँ भागचंद्र अपनी लेखनी से कई सुपरहिट गीत दे चुके हैं तो वहीँ अनिशा कई सुपरहिट गीत गा चुकी हैं।दोनों की जुगलबंदी को श्रोता खूब पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: शराब के हैं शौकीन तो धनराज शौर्य का नया गीत आपके लिए ही है,पढ़ें रिपोर्ट।
गीत अभी रिलीज़ ही हुआ है और श्रोताओं को खूब पसंद भी आ रहा है आप भी सुनिए और अपनी राय जरूर दें।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।