मेरी ख़ुशी तू वीडियो में अजय शालिनी ने स्क्रीन पर बिखेरे रोमांस के रंग, देखें वीडियो।

0

डीजे की धूम धाम से हटकर कुछ गीत ऐसे होते हैं जो श्रोताओं के दिलों में बस जाते हैं और गुनगुनाते भी रहते हैं,गीत के बोल और मधुर संगीत का तालमेल हो तो ये आसानी से श्रोता को अपनी ओर आकर्षित करते हैं,ऐसा ही एक ‘मेरी ख़ुशी तू’ जिसे श्रोता खूब पसंद कर रहे हैं यूट्यूब पर सुर्खियां बटोर रहा है। 

20616-2in-meri-khushi-tu-video-ajay-shalini-spreads-the-colors-of-romance-on-the-screen-watch-the-video

 

यह भी पढ़ें: फिर उठी नेगी दा को पदमश्री देने की मांग,भेजे जा रहे ऑनलाइन नॉमिनेशन।

बाडुली फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुआ वीडियो गीत ‘मेरी ख़ुशी तू’ को प्रीति रावत ने आवाज दी है,विनोद चौहान ने इसे संगीत दिया है एवं गीत को सौरव मैठाणी ने लिखा एवं कम्पोज किया है।वीडियो में अजय सोलंकी और शालिनी सुन्द्रियाल मुख्य भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें: डीजे कु घमघ्याट गीत को लाखों दर्शकों ने किया पसंद,गीत,संगीत की हो रही सराहना।

‘मेरी ख़ुशी तू’ एक खूबसूरत लव सॉन्ग है जिसे सौरव मैठाणी ने शानदार शब्दों से रचा है,इतना ही मधुर इसे प्रीति ने गाया भी है,वीडियो में शालिनि अपने प्रेम का इजहार अजय से करती नजर आई।जितनी खूबसूरती से इस गीत को लिखा एवं गाया गया है उतना ही उत्कृष्ट इस गीत का वीडियो फिल्मांकन भी हुआ है,फिल्मांकन एवं संपादन नवी बर्थवाल एवं निर्देशन सोहन चौहान ने किया है।

यह भी पढ़ें:राकेश पंवार ने प्रसिद्ध बेडा गीत को दी बैंड बाजा की धुन,अब खूब झूम रहे श्रोता।

शालिनि और अजय की जोड़ी कई वीडियो गीतों में नजर आ चुकी है,डांसिंग वीडियो के साथ ही इस जोड़ी ने कई लव सॉन्ग भी दिए हैं,इस वीडियो में भी दोनों की केमिस्ट्री शानदार नजर आई,स्क्रीन पर दोनों ने ही गीत को एन्जॉय करते नजर आए।गीत की वीडियो एवं लिरिक्स दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं,प्रीति रावत कई गढ़वाली गीतों को आवाज दे चुकी हैं इनका गीत ‘छौ छम्म’ भी यूट्यूब पर अच्छे व्यूज बटोर रहा है।

आप भी देखिये ये खूबसूरत वीडियो।  

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version