डीजे कु घमघ्याट गीत को लाखों दर्शकों ने किया पसंद,गीत,संगीत की हो रही सराहना।

0
डीजे कु घमघ्याट गीत को लाखों दर्शकों ने किया पसंद,गीत,संगीत की हो रही सराहना।

उत्तराखंड के चर्चित गायक जस पंवार (Jas panwar) एवं गायिका अनिशा रांगड (Anisha Ranghar) की जुगलबंदी में डीजे कु घमघ्याट (DJ ku ghamgyaat) गीत को लाखों दर्शकों ने पसंद किया है. हार्दिक फिल्म्स ने इसे अपने यूट्यूब से जारी किया. 

यह भी पढ़ें: फिर उठी नेगी दा को पदमश्री देने की मांग,भेजे जा रहे ऑनलाइन नॉमिनेशन।

हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले जारी गीत डीजे कु घमघ्याट (DJ ku ghamgyaat) को लाखों दर्शकों ने पसंद किया है. यूट्यूब पर इसे अब तक 2 लाख व्यूज मिल चुके हैं. इस गीत के डीजे पैटर्न को दर्शकों ने खूब पसंद किया है, औऱ शादी,पार्टी में कमर तोड़ डांस करते हैं. इस गीत को उत्तराखंड के जाने-माने गायक जस पंवार एवं सबकी चहेती गायिका अनिशा रांगड ने आवाज दी है. इसे थिरकाने वाला डीजे म्यूजिक शैलेंद्र शैलू ने दिया है.

यह भी पढ़ें: रिलीज़ होते ही छाई भानुमति गजे सिंह की जोड़ी,दर्शक कर रहे वीडियो की तारीफ़।

गीत को प्रमोशनल लिरिक्ल वीडियो फार्मेट में ही जारी किया गया. डीजे कु घमघ्याट (DJ ku ghamgyaat) गीत के बोल भागचंद सावन द्वारा लिखे गए हैं. भागचंद सावन ने अपनी लेखनी से कई सुपरहिट गीत उत्तराखंड संगीत जगत को दिए हैं. वे हर बार दर्शकों को झुमाने के लिए नई रचनाएं लेकर आते हैं. दर्शकों ने गीत,संगीत की जमकर तारीफ की है. इसमें मिक्स एंड मास्टरिंग A Virus ने की है. वहीं प्रमोशनल वीडियो का संपादन गुरू द्वारा किया गया है.

गीत एक कपल पर आधारित है,जो शादी पार्टी में गए हैं. पत्नी डीजे में नाचने की बात कहती है,उस पर उसका पति उसे मना करता है,कि शराबीयों के बीच में तुम कैसे नाचोगी, लेकिन पत्नी जिद् पर अड़ी है. आगे क्या होता है इसके लिए आपको गीत पूरा सुनना होगा. कुल मिलाकर गीत मजेदार है.

यह भी पढे़ं: धनराज संगीता की जुगलबंदी के कायल हुए श्रोता,लम्बी लटुलि गीत हुआ सुपरहिट।

आप भी देखिए डीजे कु घमघ्याट गीत।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version