मयालू बौजी वीडियो रिलीज होते ही वायरल, नए अंदाज में नजर आई कंचन भंडारी।

0
मयालू बौजी वीडियो रिलीज होते ही वायरल, नए अंदाज में नजर आई कंचन भंडारी।

उत्तराखंडी गायक अजय नौटियाल (Ajay Nautiyal) एवं सुषमा नेगी (Sushma Negi) की जुगलबंदी में नया म्यूजिक वीडियो मयालू बौजी (Mayalhu Bauji) रिलीज हुआ है. रज्जी फिल्म्स (Rajji Films) के बैनर तले गीत जारी किया गया है. वीडियो में कंचन भंडारी, शिवानी सिंदवाल एवं सतेंद्र सकलानी मुख्य भूमिका में नजर आए. 

यह भी पढ़ें: धनराज संगीता की जुगलबंदी के कायल हुए श्रोता,लम्बी लटुलि गीत हुआ सुपरहिट।

हाल ही में रज्जी फिल्म्स के बैनर तले नया गढ़वाली म्यूजिक वीडियो मयालू बौजी रिलीज हुआ है. इस गीत को अजय नौटियाल एवं सुषमा नेगी ने मधुर स्वरों में गाया है. मनमोहक संगीत रणजीत सिंह ने दिया है. इस गीत को गाने के साथ-साथ इसके लिरिक्स भी अजय नौटियाल ने लिखे हैं. जितनी खूबसूरत बोल लिखे हैं, उतनी ही मधुर आवाज में इसे गाया है. गीत, संगीत दिल को छुने वाला है.

यह भी पढे़ं: उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल के राकेश कुकरेती का बॉलीवुड में शानदार सफर।

जितना खूबसूरत गीत है उतना ही जबरदस्त इसका वीडियो भी है, वीडियो सव स्टोरी पर आधारित है. जिसमें सतेंद्र सकलानी अपनी पंसद की लड़की यानी (शिवानी जो कि बौजी की स्याली) से शादी के लिए कंचन को मनाते हुए नजर आ रहे हैं, वे हर समय बौजी यानी कंचन की मदद करते रहते हैं, हालांकि शिवानी से सतेंद्र की शादी के लिए कंचन मान जाती है. वीडियो में गांव के परिवेश को भली-भांती दर्शाया गया है. जैसे पहाड़ों में बड़ों को पहले मनाया जाता है,ताकि वे मान जाए.

वीडियो में सतेंद्र सकलानी, शिवानी सिंदवाल प्रेमी-प्रमिका के किरदार में नजर आए, साथ ही कंचन भंडारी बौजी के किरदार में नजर आई. सभी कलाकारों ने बेहतरीन अंदाज में अपने-अपने किरदार को निभाया है. साथ ही कंचन के इस किरदार में अपने अभिनय के स्कील से जान भर दी है. सतेंद्र ने मासूमियत के साथ अपने अभिनय का हुनर दिखलाया है.

यह भी पढ़ें: नैनीताल पहुंचे बागी 3 फेम फिरोज खान, देहरादून में भी होगी फिल्म की शूटिंग।

वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन रज्जी गुसाईं द्वारा किया गया है. ड्रोन वर्क विवेक कप्रवाण ने किया है. वीडियो का जबरदस्त निर्देशन रज्जी गुसाईं ने किया है. कोरियोग्राफी चिंग चौंग (लच्छु) ने किया है, रज्जी फिल्म्स के निर्माता सीमा शर्मा एवं रज्जी गुसाईं हर बार नए अंदाज में दर्शकों के मनोरंजन के लिए गीत लेकर आते हैं. इस वीडियो के रिलीज होने के बाद से दर्शक लगातार इसकी तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढे़ं: काचा छोरा हरियाणवी वीडियो मचा रहा धूम, सुनील परमार ने किया डेब्यू।

आप भी देखिए मयालू बौजी वीडियो।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version