उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल के राकेश कुकरेती का बॉलीवुड में शानदार सफर।

0
586
20578-2-rakesh-kukreti

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से ताल्लुक रखने वाले राकेश कुकरेती ने पहाड़ से निकलकर बॉलीवुड,टेलीविज़न एवं एड इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाई है,बता दें कि राकेश मूल रूप से जैरीखाल ब्लॉक के रहने वाले हैं और देहरादून एवं मुंबई में इनका हाल निवास है। बॉलीवुड की कई फ़िल्मों,टीवी सीरियल्स एवं विज्ञापनों में नजर आ चुके राकेश की उत्तराखंडी फ़िल्म जगत में काम करने की दिली चाहत है। 

20578-2-rakesh-kukreti

 

यह भी पढ़ें: सजिला वीडियो को दर्शकों ने किया पसंद,अजय नेहा की जोड़ी ने जमाया रंग।

उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है यहाँ से निकलकर कई कलाकारों ने बॉलीवुड में अपने पैर जमाए हैं,बॉलीवुड की राह इतनी आसान तो नहीं होती लेकिन दिल में लगन हो तो हर काम संभव हो जाता है,पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले राकेश कुकरेती बॉलीवुड,छोटे पर्दे एवं एड इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा बन चुके हैं,चेन्नई एक्सप्रेस जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में शाहरुख खान के दोस्त का किरदार निभा चुके राकेश कई धारावाहिकों एवं विज्ञापनों में नजर आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: इंद्र आर्य के नए गीत की शूटिंग पूरी,जल्द रिलीज़ होगा वीडियो।

मायानगरी में 12 सालों के संघर्ष के बाद राकेश कुकरेती को कई फिल्मों एवं धारावाहिकों में काम मिलने लगा है साथ ही एड इंडस्ट्री में भी राकेश अपनी धाक जमा रहे हैं,अब तक 70-80 के करीब वो विज्ञापन कर चुके हैं।बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल कर चुके राकेश का अपने गृह प्रदेश उत्तराखंड से बेहद लगाव है और शूटिंग के बाद जब भी समय मिल पाता है वो देहरादून अपने माता पिता के पास पहुँच जाते हैं और अपने गाँव भी घूमकर आते हैं।

20578-2-rakesh-kukreti

यह भी पढ़ें: हेमंत पांडे ने वीडियो गीत के माध्यम से दिया पर्यवरण संरक्षण का सन्देश,पढ़ें ये रिपोर्ट।

राकेश को बचपन से ही अभिनय का शौक था तो ये सिलसिला गाँव की रामलीला से उन्हें बॉलीवुड की गलियों तक खींच लाया,इनके पिता तपेश्वर प्रसाद कुकरेती मिलिट्री में इंजीनियर के पद पर तैनात थे और राकेश को भी पढाई के लिए प्रेरित करते थे लेकिन उनका मन अभिनय के अलावा और कहीं लगता ही नहीं था फिर भी पिता की इच्छा पूरी करने के लिए इन्होने मेरठ से स्नातक एवं दिल्ली से एडमिनिस्ट्रेशन में एम.बीए की पढाई पूरी की।

यह भी पढ़ें: नैनीताल पहुंचे बागी 3 फेम फिरोज खान, देहरादून में भी होगी फिल्म की शूटिंग।

राकेश कुकरेती ने टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की,स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘दिया और बाती हम’ में संध्या के पिता का रोल निभाया,इसके बाद ये सिलसिला चलता रहा,ज़ी टीवी के पुनर्विवाह पार्ट 1,सोनी टीवी के ‘होंगे जुदा ना हम’ जैसे कई सीरियल में काम किया,स्टार भारत से प्रसारित होने वाले धारावाहिक राधाकृष्ण में राकेश ने राधा के पिता का किरदार निभाया जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।

20578-2-rakesh-kukreti

यह भी पढ़ें: आशीष का पंजाब इंडस्ट्री में धमाल,खयाल म्यूजिक वीडियो को पसंद कर रहे लव बर्ड्स।

राकेश अपने किरदार को लेकर काफी सजग रहते हैं और कहानी पसंद आने पर ही रोल के लिए हामी भरते हैं,उन्हें अलग-अलग किरदार निभाने में काफी आनंद आता है।रामलीला के मंच से निकलकर वे कॉलेज के समय से ही थिएटर से जुड़ गए थे और कई नाटकों में अभिनय किया।सीरियल एवं फिल्मों के साथ ही राकेश ने अपने प्रोडक्शन हाउस से ‘चाँद के पार चलो एवं क्राइम पार्टनर जैसी फिल्मों का निर्माण किया।राकेश अपनी पत्नी एवं बेटी के साथ मुंबई में ही रहते हैं लेकिन फिर भी उनका उत्तराखंड के प्रति प्रेम कम नहीं हुआ और महीने में शूटिंग पूरी होने के बाद वो देहरादून जरूर आते हैं।हिलीवुड न्यूज़ से बातचीत के दौरान राकेश ने ये बात प्रमुखता से कही कि उन्हें पहाड़ी गीत बहुत पसंद आते हैं और भविष्य में वो उत्तराखंड फिल्म जगत के लिए जरूर काम करना चाहेंगे।

20578-2-rakesh-kukreti

राकेश कुकरेती को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

https://www.instagram.com/rakeshkukreti/

उत्तराखंड फिल्म जगत की सभी ख़बरों को देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।