उत्तराखंड संगीत जगत में अपने अलग तरह के गीतों के लिए जाने जाते हैं,छ नंबर पुलिया से फेम में आए संजय इसके बाद कई सुपरहिट गीत दे चुके हैं,हाल ही में संजय भंडारी और अनिशा रांगड़ की जोड़ी ‘दादू कासदू’ वीडियो गीत लेकर आई है,वीडियो में काली टिक्की से चर्चाओं में आए अभिनेता ओम तरोनी ने अपने अभिनय के जलवे बिखेरे हैं।
यह भी पढ़ें: राकेश पंवार ने प्रसिद्ध बेडा गीत को दी बैंड बाजा की धुन,अब खूब झूम रहे श्रोता।
संजय भंडारी के ऑफिसियल चैनल से रिलीज़ हुआ वीडियो गीत ‘दादू कासदू’ इन दिनों दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है,संजय ने इसके बोल लिखे हैं व शैलेन्द्र शैलू ने इसे संगीत दिया है।अनिशा रांगड़ एवं संजय भंडारी की सुपरहिट जोड़ी ने इस गीत को आवाज दी है।
यह भी पढ़ें: मन डोलला वीडियो से डोला लाखों दर्शकों दिल,संजू,नेहा की जोड़ी को किया पसंद।
वीडियो में काली टिक्की गीत से चर्चाओं में आए ओम तरोनी एवं ज्योति रावत मुख्य भूमिका में हैं,शिव कुमार ने वीडियो का निर्देशन किया है,देवेंद्र नेगी ने फिल्मांकन एवं संपादन किया है,हिल्स वाइब ग्रुप ने सहकलाकारों की भूमिका निभाई है।ओम तरोनी एवं ज्योति ने अपने अभिनय से वीडियो में जान फूंक दी,ओम अपने सिंघम लुक से दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं साथ ही अपने अभिनय से भी दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।कमेंट बॉक्स ओम के अभिनय की तारीफों से भरा पड़ा है।
यह भी पढ़ें: आशीष का पंजाब इंडस्ट्री में धमाल,खयाल म्यूजिक वीडियो को पसंद कर रहे लव बर्ड्स।
वीडियो रिलीज़ होते ही दर्शकों का प्यार बटोर रहा है,वीडियो को काफी मनोरंजक बनाया गया है।इसके साथ ही अनिशा रांगड़ एवं संजय भंडारी की जोड़ी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों इस जोड़ी के इतने चर्चे हैं,संजय की लेखनी एवं अनिशा के साथ जुगलबंदी दोनों ही श्रोताओं को खूब पसंद हैं।
देखिए आप भी ये वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।