पन्नू गुसाईं के इस अंदाज को मिलियन दर्शकों ने किया पसंद, यूट्यूब पर हो रहा है वायरल।

0

उत्तराखंड के चर्चित अभिनेता पन्नू गुसाईं के गीत बकरू लीगे बाघ (Bakru Lige Baagh) में नया अंदाज को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस गीत को सूरी सजवाण और मीना राणा ने स्वर दिए हैं. गीत ने रिलीज होने के बाद से अब तक यूट्यूब पर 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं. 

यह भी पढ़ें: प्रीत की छम छम वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल,दर्शकों ने की गीत,संगीत की तारीफ।

उत्तराखंड संगीत जगत में वीडियो गीत बकरू लीगे बाघ (Bakru Lige Baagh) यूट्यूब समेत सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.  इस गीत को गायक सूरी सजवाण और उत्तराखंड की स्वर कोकिला मीना राणा ने स्वर दिए हैं. संगीत से इस गीत को दीवान सिंह पंवार ने सजाया है. लयबद्ध सुभाष पांडे ने किया है. मिक्सिंग मास्टरिंग विरेंद्र पंवार ने की है. गीत के बोल के साथ-साथ संगीत भी शानदार हैं. बता दें कि मीना राणा ने इससे पहले कई गीतों को आवाज दी है. इनकी गायिकी को श्रोता खूब पसंद करते हैं. बाडुली फिल्म्स (Baduli Films) के बैनर तले यह वीडियो गीत जारी किया गया.

यह भी पढ़ें: एक झलक गीत को मिल रहा श्रोताओं का प्यार,बटोरे लाखों व्यूज।

वीडियो में उत्तराखंड के चर्चित अभिनेता पन्नू गुसाईं और मनीषा भंडारी की जोड़ी नजर आई. दोनों कलाकारों ने बेहतरीन अंदाज में अपने-अपने किरदार को बखूबी निभाया है. पन्नू ऐसे एक्टर हैं जो अपने किरदार में डूबकर उसे निभाते हैं. दर्शक इनके अभिनय को खूब पंसद करते हैं. पन्नू हर किरदार को बखूबी अदा करते हैं. इस वीडियो में पन्नू पूरे कॉमेडी अंदाज में नजर दिखाई दे रहे हैं. साथ ही मनीषा भंडारी ने अपने अभिनय का सुंदर प्रदर्शन किया है. मनीषा के एक्सप्रेशन काफी आकर्षक लग रहे हैं. दोनों कलाकारों की जुगलबंदी काफी बेहतरीन नजर आ रही है. साथ ही सहकलाकार की भूमिका सुनील सजवाण ने निभाई है.

यह भी पढ़ें: अनिशा का हो मायादार गीत रिलीज़ होते ही बटोर रहा सुर्खियां,पढ़ें ये रिपोर्ट।

वीडियो का फिल्मांकन और निर्देशन का काम अमित शर्मा द्वारा किया गया है. संपादन मोहित कुमार ने किया है. वीडियो फिल्मांकन शानदार किया गया है. पहाड़ों की खूबसूरती और घर भी दिखाए गए हैं. साथ ही निर्देशन का काम शानदार तरीके से किया गया है. वहीं वीडियो गीत काफी मनोरंजक हैं. दर्शकों ने भी इस वीडियो गीत को लेकर अच्छे कमेंट देखने को मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: दिवान सिंह पंवार के शिवानी गीत ने किया थिरकने को मजबूर, देखें वीडियो।

हमारी अन्य ख़बरें अब यूट्यूब पर भी देखिए सभी ख़बरें देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक से जुड़िए। 

Exit mobile version