प्रीत की छम छम वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल,दर्शकों ने की गीत,संगीत की तारीफ।

0
प्रीत की छम छम वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल,दर्शकों ने की गीत,संगीत की तारीफ।

उत्तराखंड संगीत जगत में आए दिन कई गीत जारी हो रहे हैं. लेकिन कुछ ही गीत ऐसे होते हैं जो सुपरहिट होते हैं औऱ वायरल होते हैं, जिनमें से एक गीत हार्दिक फिल्म्स (Hardik Films) के बैनर तले रिलीज हुए प्रीत की छम छम (Preet Ki Cham Cham) है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे है. इस गीत को सौरभ पुरोहित एवं राजस्थान की गायिकी शिवानी चावला ने गाया है.

यह भी पढे़ं: हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुआ तेरा सौं वीडियो गीत,दर्शकों को पसंद आई लव स्टोरी।

प्रीत की छम छम गीत को राजस्थानी गायिका शिवानी चावला और उत्तराखंडी गायक सौरभ पुरोहित ने स्वर दिए हैं. शिवानी के गानों की राजस्थान में खूब धूम है, हालांकि किसी गढ़वाली गीत को पहली बार शिवानी आवाज दी है. जितनी खूबसूरती से शेखर नौटियाल ने इसे लिखा है, उतने ही बेहतरीन अंदाज में शिवानी और सौरभ ने इसे स्वर दिए हैं. इसके जारी होने के बाद से अब तक यूट्यूब समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी धूम है.

यह भी पढ़ें: हार्दिक फिल्म्स से रिलीज़ हुआ धुन मा रम्यां रे(हुलिया 2)वीडियो,दर्शक बोले सब कुछ 1 नंबर।

वीडियो गीत की शूटिंग उत्तराखंड के ऋषिकेश एवं देवप्रयाग मे हुई है, वीडियो में जस पंवार के साथ रूचि रावत की खूबसूरत जोड़ी नजर आई. दोनों कलाकारों ने बेहतरीन अंदाज में अपने अभिनय को स्क्रीन पर पेश किया है. इस वीडियो में जस पंवार एक भारतीय सेना के जवान की भूमिका अदा करते हुए नजर आए. वीडियो गीत एख सैनिक औऱ उसकी पत्नी की कहानी को दर्शाता है. सैनिक जब छुट्टी आता है तो ऋषिकेश से देवप्रयाग का सफर करता है, इस दौरान गाड़ी में प्रीत की छम छम गीत चलता रहता है औऱ इसी बीच वो अपनी पत्नी के ख्यालों में खो जाता है. जो काफी रोमांटिक है.

यह भी पढे़ं:  हार्दिक फिल्म्स ने किया मोस्ट अवेटेड सांग हुलिया 2 का टीज़र लॉन्च।दर्शकों की बढ़ी बेताबी।

वीडियो की शूटिंग ऋषिकेश एवं देवप्रयाग में हुई है, इसे लयबद्ध हिमांशु रावत ने किया है,मिक्सिंग मास्टरिंग अनिल डूडी ने की है,फिल्मांकन का कार्य हिमांशु रावत,मयंक रावत एवं से पी(ऍम आर फिल्म्स)एवं संपादन का कार्य नागेंद्र प्रसाद ने किया है. वीडियो की परिकल्पना श्री साणेश्र्वर भक्ति एवं सांस्कृतिक कला मंच सिल्ला ने किया है, समाजसेवी देवेश नौटियाल ने मार्गदर्शन का कार्य किया है. वीडियो को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. और जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यह भी पढे़ं: प्रेम रोग म्यूजिक वीडियो हुआ रिलीज,आशीष,नेहा की जोड़ी लाजवाब।

आप भी देखिए प्रीत की छम छम वीडियो।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version