उत्तराखंड संगीत जगत विविधताओं से भरा हुआ है,यहाँ गढ़वाली,कुमाउनी,जौनसारी अलग -अलग बोलियों में गीत बनते एवं गाए जाते हैं,लेकिन एक चीज है जो सबको एक साथ जोड़े रहती है वो हैं यहाँ का संगीत।अलग अलग धुन होने के बाद भी दर्शक इनपर जमकर झूमते हैं,बोलने एवं समझने में अंतर हो सकता है लेकिन संगीत सारे भेद भाव को मिटा देता है,ऐसा ही एक जौनसारी गीत रूमाती इन दिनों दर्शकों की जुबान पर चढ़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें: धनराज के सुपरहिट गीतों की लम्बी लिस्ट,गौरा देई ने भी बटोरे लाखों व्यूज।
बाडुली फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुआ वीडियो गीत रुमाती इन दिनों दर्शकों का दिल जीत रहा है,गीत को अज्जू तोमर ने गाया है,देवेंद्र रावत ने गीत की रचना की है,रोहित मोडका ने इसे संगीत दिया है,वीडियो में मनीषा भंडारी एवं संजीव भट्ट मुख्य भूमिका में हैं।अमित शर्मा ने वीडियो का फिल्मांकन किया है एवं विक्रांत मिश्रा ने इसका संपादन किया है।
यह भी पढ़ें: गीताराम कंसवाल के इस गीत ने मचाई धूम, लाखों दर्शकों ने किया पसंद।
जितनी खूबसूरती से अज्जू तोमर ने इस गीत को गाया है उतना ही बेहतरीन दोनों कलाकारों ने इसमें अभिनय भी किया है,मनीषा भंडारी के डिम्पल ने दर्शकों का चैन करार लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी वहीँ संजीव भट्ट के डांस एवं अभिनय ने दर्शकों की तारीफें बटोरी हैं।
यह भी पढ़ें: भामा मेरी वीडियो ने जीता दर्शकों का दिल,अभिनय के साथ गायिकी की हो रही तारीफें।
रूमाती वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन का काम बेहतरीन तरीके से किया गया है,वीडियो को यूट्यूब सहित सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जा रहा है,बाडुली फिल्म्स के निर्माता कमान सिंह तोपवाल दूर विदेश में रहकर भी उत्तराखंड की संस्कृति के लिए समर्पित हैं और उत्तराखंड के संगीत को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।