उत्तराखंड संगीत जगत में धनराज शौर्य अपने गीतों से लाखों दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं,कई सुपरहिट गीतों की झड़ी लगा चुके धनराज की मखमली आवाज का जादू ही कुछ ऐसा है कि इनका हर गीत श्रोताओं की जुबान पर चढ़ जाता है,गौरा देई गीत भी अब लाखों दर्शकों की पसंद बन चुका है।
यह भी पढ़ें: गीताराम कंसवाल के इस गीत ने मचाई धूम, लाखों दर्शकों ने किया पसंद।
गिंजयाली फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुआ वीडियो गीत गौरा देई यूट्यूब पर 2 लाख से भी अधिक व्यूज बटोर चुका है।धनराज द्वारा रचित एवं स्वरों से सजे इस गीत को संजय राणा ने संगीत दिया है,संगीतकार संजय अब भले ही इस दुनिया में ना रहे हों लेकिन उनका संगीत आज भी लाखों दिलों में राज कर रहा है।
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया ने बदली ओम तरोनी की किस्मत ,बना रहे उत्तराखंड में नाम।
गौरा देई वीडियो गीत में उत्तराखंड की चर्चित अभिनेत्री पूजा भंडारी एवं उभरते हुए युवा अभिनेता महेंद्र नवानी मुख्य भूमिका में हैं,विजय भारती ने वीडियो का निर्देशन किया है,देवेंद्र नेगी ने इसे फिल्माया है एवं नवी बर्थवाल ने वीडियो का संपादन किया है।
यह भी पढ़ें: मास्टर अश्मित का ये गीत बता रहा उत्तराखंड की विशेषता,पढ़ें खास रिपोर्ट।
पूजा भंडारी अपने अभिनय एवं डांस से हर वीडियो में जान फूंक देती हैं,कई सुपरहिट गीतों का हिस्सा रह चुकी पूजा अपने डांस से लाखों दर्शकों की पसंद बन चुकी हैं,गौरा देई वीडियो में भी पूजा ने कमाल का डांस किया है,हालाँकि महेंद्र के अभिनय से कुछ दर्शक जरूर नाराज दिखे।
यह भी पढ़ें: भामा मेरी वीडियो ने जीता दर्शकों का दिल,अभिनय के साथ गायिकी की हो रही तारीफें।
किसी भी गायक या कलाकार की लोकप्रियता दर्शक निर्धारित करते हैं और अपनी प्रतिक्रियाओं से अपने दिल की बात जाहिर कर देते हैं,कई दर्शकों ने धनराज शौर्य से अपील की है कि हर गीत श्रंगार रस में होता है और अधिकांश गीतों का संगीत भी मिलता जुलता है साथ ही वहीँ धनराज से सामाजिक मुद्दों पर भी गीत बनाने की गुजारिश की है।
देखिए ये वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।