मास्टर अश्मित का ये गीत बता रहा उत्तराखंड की विशेषता,पढ़ें खास रिपोर्ट।

0
मास्टर अश्मित का ये गीत बता रहा उत्तराखंड की विशेषता,पढ़ें खास रिपोर्ट।

उत्तराखंड संगीत जगत में ऐसे कई गीत आए हैं जिनमें उत्तराखंड की खूबसूरती औऱ परंपरा की झलकियां देखने को मिलती हैं, इसी कड़ी में ऐ जाणू मेरा उत्तराखंड मा (Ae Janu Mera Uttarakhand Ma) गीत में मास्टर अश्मित (Master Ashmit) ने अपने मधुर स्वर में उत्तराखंड की खूबसूरती को दर्शाया है. 

यह भी पढ़ें: गजेंद्र राणा का यह गीत हो रहा है वायरल,नीरज रुपा की जमी कैमिस्ट्री।

ऐ जाणू मेरा उत्तराखंड मा गढ़वाली गीत को मास्टर अश्मित (Master Ashmit) ने मधुर स्वर में गाया है. इस गीत के लिरिक्स लिखने के साथ-साथ म्यूजिक मिलन आजाद ने दिया है. सुरेश सिराज ने रिदम दी है. विडियो में शानदार फिल्माकंन अमन कपूर एवं अभिनव सिंह द्वारा किया गया है.

यह भी पढे़ं: रिलीज़ हुआ अनिल रतूड़ी का गीत ऐजा मेरी खासपट्टी,वीडियो भी रिलीज़ को तैयार।

इस गीत में उत्तराखंड की हसीन वादियों, संस्कृति एवं परंपरा को दर्शाया गया है. अश्मित ने गीत के माध्यम से उत्तराखंड के लोगों के भोलेपन,सादगी को बतलाया है और जो लोग अपने पहाड़ों से पलायन कर चुके हैं, उन्हें उत्तराखंड आने का न्योता दे रहे हैं. साथ ही उत्तराखंड में होने वाले मेले,खेती खलयान का वर्णन किया है.जो किसी भी व्यक्ति के दिल को छू जाएगा. बाडुली फिल्म्स के निर्माता ने इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया जिसमें अश्मित गीत का आंनद लेते नजर आ रहे हैं. अश्मित ने अपनी मधुर आवाज से दर्शकों का दिल जीत लिया है. और लगातार इस गीत को दर्शक पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढे़ं: घूमे दे के बाद प्रियंका का माँजी मने देलू भी बटोर रहा सुर्खियां,बटोरे लाखों व्यूज।

आप भी जानिए इस गीत में उत्तराखंड की खूबसूरती।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version