उत्तराखंड संगीत जगत के चर्चित गायक गाजिणा फेम धूम सिंह रावत लम्बे अरसे बाद संगीत प्रेमियों के बीच अपना नया गीत लेकर लौटे हैं,मैं सारियून मारी गढ़वाली वीडियो गीत यूट्यूब पर जन्माष्टमी के अवसर पर रिलीज़ किया गया है,वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किए गए इस वीडियो को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: घूमे दे के बाद प्रियंका का माँजी मने देलू भी बटोर रहा सुर्खियां,बटोरे लाखों व्यूज।
अनुज शाह द्वारा रचित गीत मैं सारियून मारी को धूम सिंह रावत ने बहुत ही शानदार अंदाज में गाया है, HR fILMS के बैनर तले इसका वीडियो रिलीज़ किया गया है,ये एक काल्पनिक गीत है जिसे बहुत ही नाटकीय अंदाज में प्रस्तुत किया गया है।
यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी के मौके पर कनु होलु मेरु प्यारु कन्हैया भजन ने किया भक्तों को मंत्रमुग्ध।
शिव कुमार वीडियो में एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं जो अपने ससुराल वालों से ही पिट गया,हालाँकि उनकी जरा आदतें भी ख़राब हैं और कभी कभी शराब के भी शौक़ीन हैं बस इसी बात को लेकर उनकी श्रीमती जी ने उनकी धुनाई करवा दी,शिव ने अपने अभिनय का शानदार परिचय इस वीडियो में दिया है,पूरी स्क्रीन पर इकलौते नायक ने दर्शकों का दिल जीतने में पूरी सफलता हासिल की है।
यह भी पढ़ें: धनराज के इस गीत ने बटोरे मिलियन व्यूज,सोशल मीडिया पर बना दर्शकों की पसंद।
धूम सिंह रावत ने भी इस गीत के साथ धमाकेदार वापसी की है,और एक बार फिर दर्शकों के बीच अपनी गायिकी से छा गए हैं।लम्बे अरसे से किसी बड़े हिट की तलाश में धूम सिंह अभी भी उस हिट से दूर हैं लेकिन इस वीडियो ने उनकी राहें थोड़ी आसान जरूर की हैं,गीत के बोल एवं वीडियो दर्शकों को खूब भा रहा है और अपनी प्रतिक्रियाओं से कमेंट बॉक्स में इस शानदार वीडियो की तारीफें कर रहे हैं।
देखिए आप भी ये मजेदार गढ़वाली वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।