उत्तराखंड संगीत जगत में इन दिनों युवा कलाकार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं,युवा गायक अमित खरे का गीत भामा मेरी दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है,गीत,संगीत के साथ ही दर्शक वीडियो को भी खूब पसंद कर रहे हैं।अमित खरे अपनी गायिकी से संगीतप्रेमियों के बीच अपनी छाप छोड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: राज टाइगर के इस गीत का बढ़ रहा है क्रेज,यूट्यूब पर बटोरे लाखों व्यूज।
‘भामा मेरी’ वीडियो गीत हाल ही में रिलीज़ हुआ है और इतने कम समय में ही इस गीत ने दर्शकों का दिल जीत लिया।गीत के बोल शिवम भट्ट ने लिखे हैं और इसे अमित खरे और शिवम भट्ट ने कम्पोज किया है,गुंजन डंगवाल ने इसे जौनसारी एवं सिरमौरी पैटर्न की धुन पर दिल को छूने वाला संगीत दिया है।जितना कमाल का काम इस गीत में संगीत विभाग में हुआ है उतना ही शानदार इसका वीडियो भी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: घूमे दे के बाद प्रियंका का माँजी मने देलू भी बटोर रहा सुर्खियां,बटोरे लाखों व्यूज।
वीडियो में अंकित रावत और संजोली सिंह मुख्य भूमिका में हैं,दोनों ही कलाकारों ने अपने अभिनय से गीत को दर्शकों के लिए आसान बना दिया,वीडियो का फिल्मांकन शुभम कैंतुरा ने किया है,निर्देशन एवं कोरियोग्राफ सोहन चौहान ने किया है। जितने खूबसूरत शब्दों से शिवम ने इस गीत को लिखा है उतना ही लाजवाब इसे अमित खरे एवं स्वरकोकिला मीना राणा ने गाया है।
यह भी पढ़ें: धनराज के इस गीत ने बटोरे मिलियन व्यूज,सोशल मीडिया पर बना दर्शकों की पसंद।
दो प्रेमियों के भावों को शिवम ने बड़ी सरलता से अपने शब्दों में पिरोया है,शिवम अपनी लेखनी से उत्तराखंड संगीत जगत को कई बेहतरीन गीत दे चुके हैं और हर गीत से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं,खासकर युवाओं की पसंद की लिरिक्स लिखने में शिवम माहिर हो चुके हैं जो आसानी से श्रोताओं के जुबान पर चढ़ जाते हैं।
यह भी पढ़ें: क्रिएटिव पांडवाज की शार्ट फिल्म ‘यकुलाँस ‘ क्या कहती है ,पढ़ें रिपोर्ट।
रुद्रप्रयाग की खूबसूरत लोकेशन के साथ ही सोहन चौहान का निर्देशन भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है,’भामा मेरी’ वीडियो की स्टोरी सोहन ने बड़ी खूबसूरत लिखी है,दो प्रेमियों के बीच के प्रेम को बड़े खूबसूरत अंदाज में स्क्रीन पर दिखलाने का काम बेहतरीन ढंग से किया गया है,वीडियो की स्टोरी कुछ ऐसी है दोनों ही एक दूसरे से बेहद प्रेम करते हैं लेकिन चाहकर भी एक नहीं हो सकते,यही बात दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।अमित खरे एवं मीना राणा ने गीत में कमाल के सुर लगाए हैं जो दर्शकों को दिल को छू रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अलबेली वीडियो हुआ रिलीज,अंकित रावत एवं मानसी की जोड़ी मचा रही धूम।
उत्तराखंड संगीत को युवा कलाकार अपनी प्रतिभा से नया स्तर देने का भरसक प्रयास कर रहे हैं ऐसे वीडियो को देखकर लगता है कि उत्तराखंड का संगीत भी अब अपने स्तर में बढ़ोत्तरी कर रहा है जो एक उज्जवल भविष्य के संकेत हैं।
देखिए ये खूबसूरत गढ़वाली वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।