यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कृष्ण जन्मोत्सव पर हर्षित के हरे कृष्ण भजन की धूम,पढ़ें रिपोर्ट।
हाल ही में गिंज्याली फिल्म्स के बैनर तले जन्माष्टमी के मौके पर ज्योति डोभाल के मधुर स्वरों में कनु होलु मेरु प्यारु कन्हैया रिलीज हो गया है. इसे कर्णप्रिय संगीत सुमित गुसाईं ने दिया है. यह भजन भक्तिरस से परिपूर्ण है. ज्योति ने जितनी मधुर आवाज में इसे गाया है, उतनी ही मधुरता से सुमित ने संगीत से सजाया है.
यह भी पढ़ें: मोहन बिष्ट के इस गीत ने बनाया लाखों दर्शकों को दीवाना,संजू,रविता की जमी जोड़ी।
मुरली मनोहर, ब्रिज की धरोहर, वो नंदलाला गोपाला है, बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला है, मुरली मनोहर आने वाला है, जन्माष्टमी के अवसर पर हर कोई कान्हा के प्रेम रंग में रंगा हुआ है. आज मंदिरों को खास तौर पर सजाया गया है. साथ ही पूरे दिन व्रत कर भगवान श्री कृष्ण को झूला झुलाया जाएगा औऱ रासलीला का आयोजन भी किया जाएगा.वहीं सभी भक्त कृष्णा के जन्म होने का इंतजार करते है और भजन,कीर्तन करते हैं, इस भजन में भी ज्योति डोभाल ने कृष्णा के सभी रुपों और अलौकिक प्रेम का वर्णन किया है.
यह भी पढ़ें: धनराज के इस गीत ने बटोरे मिलियन व्यूज,सोशल मीडिया पर बना दर्शकों की पसंद।
गिंज्याली फिल्म्स के निर्माता विपिन पंवार एवं पप्पू रावत ने इस भजन को ऑडियो प्रमोशनल फार्मेट में रिलीज किया है. ज्योति ने अपने सुरों से कृष्ण के जनमोत्स्व पर उत्तराखंड संगीत प्रेमियों को बहुत ही सुन्दर भेंट भजन रूप में दिया है. इससे पहले भी ज्योति डोभाल ने कई भक्तिरस से परिपूर्ण भजनों को स्वर दिए हैं. जिनमें महाशिवरात्री ऐगे, अम्बे मां दर्शन दे, मेरा नसीब जैसे कई भजन शामिल हैं.