उत्तराखंड संगीत जगत को कई मेलोडी गीतों से सजा चुके धनराज शौर्य का एक और गीत ‘राजुला रे’ मिलियन क्लब में शामिल हो गया है,गढ़वाल कुमाऊं की प्रसिद्ध प्रेमगाथा राजुला मालूशाही तो आपने जरूर सुनी ही होगी,अब इसे थोड़ा मॉडर्न अंदाज और संगीत के साथ धनराज शौर्य ने तैयार किया है।
यह भी पढ़ें: क्रिएटिव पांडवाज की शार्ट फिल्म ‘यकुलाँस ‘ क्या कहती है ,पढ़ें रिपोर्ट।
हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुए म्यूजिक वीडियो ‘राजुला रे’ को दर्शकों ने यूट्यूब पर मिलियन क्लब में शामिल कर लिया है ,गीत की रचना धनराज शौर्य ने की है और इसे सोनम सुरवन्दिता संग मधुर स्वरों से सजाया है,इसे संजय राणा ने संगीत से सजाया है।वीडियो में आकाश नेगी(बंटी) और शुभांगी देवली मुख्य भूमिका में हैं।वीडियो का निर्देशन एवं फिल्मांकन नागेंद्र प्रसाद ने किया है,कोरियोग्राफी अरुण फरासी ने की है।
यह भी पढ़ें: अलबेली वीडियो हुआ रिलीज,अंकित रावत एवं मानसी की जोड़ी मचा रही धूम।
राजुला के किरदार में शुभांगी देवली बेहद ही खूबसूरत नजर आई,वहीँ मालूशाही के किरदार में आकाश ने भी अपने परिधानों से शाही अंदाज स्क्रीन पर बिखेरा है।धनराज शौर्य की मखमली आवाज और संजय राणा का संगीत आपको थिरकाने पर मजबूर कर देता है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार सांस्कृतिक दलों के कलाकारों एवं ढोल वादकों को देगी आर्थिक मदद।
राजुला मालूशाही की अमर प्रेमगाथा का जिक्र गीतों एवं पंवाडों में आपने जरूर सुना होगा,जिसमें मालूशाही राजुला या (राजुली) पर इतने मोहित हो गए थे कि अपना राजपाठ छोड़कर बैरागी रूप धर लिया था और आखिरकार राजुली को अपना बना कर ही सांस ली थी।
यह भी पढ़ें: भजन सम्राट अनूप जलोटा के मधुर स्वरों में मोहन तेरी बंसी भजन हुआ रिलीज।
इस बार राजुला का अंदाज थोड़ा मॉडर्न है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है,सोशल मीडिया पर राजुला रे की धुन पर हजारों वीडियो उपलब्ध हैं।वीडियो में कलाकारों के डांस मूव्स दर्शकों को इतने पसंद आए कि उनके स्टेप्स दर्शक भी करते नजर आए।आकाश और शुभांगी की जोड़ी ने स्क्रीन पर धमाल मचाया ही साथ ही बेहतरीन लोकेशन और निर्देशन भी देखने को मिला,वीडियो में धनराज शौर्य भी अपने गीत का भरपूर आनंद लेते नजर आए।
अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो जरूर देखें।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।