कोरोना महामारी के कारण राज्य में कोविड कर्फ्यू से सांस्कृतिक दलों के कलाकारों एवं ढोल वादकों को आर्थिक रूप से उबारने के लिए उत्तराखंड सरकार आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है.
यह भी पढ़ें: अलबेली वीडियो हुआ रिलीज,अंकित रावत एवं मानसी की जोड़ी मचा रही धूम।
चमोली:उत्तराखंड सरकार ने सांस्कृतिक दलों के कलाकारों एवं ढोल वादकों को आर्थिक रूप से उबारने के लिए संस्कृति विभाग (culture department) में सूचीबद्ध 6500 कलाकारों एवं ढोल वादकों को प्रतिमाह 2 हजार के हिसाब से अगले 5 महीने तक कुल 10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. आर्थिक सहायता की पहली किस्त अगस्त माह में डीबीटी के माध्यम सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जारी की गई है. राज्य सरकार अभी आशा कार्यकत्रियों, पर्यावरण मित्रों, वाहन चालकों को आर्थिक सहायता दे रही है.
यह भी पढ़ें: भजन सम्राट अनूप जलोटा के मधुर स्वरों में मोहन तेरी बंसी भजन हुआ रिलीज।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण राज्य में कोविड कर्फ्यू से सांस्कृतिक दलों के कलाकारों एवं ढोल वादकों द्वारा सार्वजनिक एवं राजकीय मेले और निजी क्षेत्र में कार्यक्रम न होने के कारण आर्थिक रूप से प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. इसके चलते ढोल वादकों को भारी आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है. उन्हें आर्थिक प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने पांच माह तक 2 हजार रुपए देने का एलान किया है.
यह भी पढे़ं: प्रेम रोग म्यूजिक वीडियो हुआ रिलीज,आशीष,नेहा की जोड़ी लाजवाब।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।