लाल सूट वाली का हुआ दीदार, कलाकारोंं ने जीता लाखों दर्शकों का दिल।

0
लाल सूट वाली का हुआ दीदार, कलाकारोंं ने जीता लाखों दर्शकों का दिल।

इन दिनों उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने लेखन एवं गायन से युवा गायक मोहन बिष्ट (Mohan Bisht) धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने अपनी लेखनी से उत्तराखंड इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गीत दिए हैं. जिनमे से एक लाल सूट वाली (Laal Suit Wali) वीडियो गीत यूट्यूब समेत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: बाडुली २०19 के लिये नरेन्द्र सिंह नेगी और किशन महिपाल ने साथ दी आवाज़ – होगा बड़ा धमाल

उत्तराखंड के जाने-माने युवा गायक मोहन बिष्ट और स्वर कोकिला मीना राणा (Meena rana) की आवाज में लाल सूट वाली (Laal Suit Wali) वीडियो गीत लाखों लोगों की पसंद बनता जा रहा है. यह गीत बाडुली फिल्म्स (Baduli Films) से जारी किया गया. गीत की रचना गाने के साथ ही मोहन बिष्ट ने की है,और इसे संगीत दीवान सिंह पंवार ने दिया है. वहीं इसके वीडियो में आकाश नेगी और अंकिता नौटियाल ने अहम भूमिका निभाई है. इस जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है.

यह भी पढ़ें: लाखों दर्शकों की पसंद बना धुन मा रम्या रे (हुलिया 2) वीडियो,सोशल मीडिया पर वायरल।

वीडियो में दोनों कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीतने में सफलता हासिल की. साथ ही दोनों के डांस स्टेप लाजवाब हैं, औऱ डांस के दीवानों ने इसे खूब पसंद किया. इसके अलावा दोनों कलाकारों के एक्सप्रेशन काफी शानदार लग रहे हैं. गीत की परिकल्पना बेहद ही रोचक औऱ मनोरंजक है. जिसकी शुरुआत में दिखाया जाता है, जहां मोहन बिष्ट आकाश को बताते हैं कि वो लाल सूट वाली लड़की पर एक गीत लिख रहे हैं औऱ आकाश उसके ख्यालों में खो जाते हैं. जिसके बाद आगे की कहानी शुरू हो जाती है. जो काफी आकर्षक है.

यह भी पढ़ें: बाँद गोरख्याणी वीडियो में जमी अजय शालिनी की जोड़ी,दिए हैं कई सुपरहिट गीत।

वीडियो का फिल्मांकन और निर्देशन अमित शर्मा ने किया है. वीडियो की जबरदस्त कोरियोग्राफी अजय भारती द्वारा की गई है. संपादन का काम मोहित कुमार द्वारा किया गया है. वहीं लाल शूट वाली वीडियो के एक्टर आकाश नेगी बंटी  लगातार कई एल्ब्म में नजर आ चुके हैं और उत्तराखंड संगीत जगत में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. और अब इस वीडियो गीत को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. देखते ही देखते इस वीडियो ने यूट्यूब पर 9 लाख से अधिक व्यूज बटोर लिए हैं.

यह भी पढ़ें: दर्शकों को भाया ठन ठन गोपाल वीडियो गीत,जानें क्या है इसकी पूरी कहानी।

 लाल सूट वाली वीडियो गीत को यहां देखिए।

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version