उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में लगातार गीतों का धमाका हो रहा है. इसी कड़ी में मान सिंह राणा (Maan Singh Rana) नया गढ़वाली गीत बल्दु कु बैपारी (Baldu Ku Baipari) लेकर आए हैं. जिसे रांगड़ प्रोडक्शन (RANGRA PRODUCTION) ने अपने ऑफिशियल चैनल से जारी किया है. दर्शक गीत,संगीत की सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं: मनदीप सिंह के स्वरों में तेरी मुखड़ी वीडियो रिलीज,संदीप संग जमी प्रिया की जोड़ी।
हाल ही में दर्शकों के मनोरंजन के लिए रांगड़ा प्रोडक्शन (RANGRA PRODUCTION) ने बल्दु कु बैपारी गीत रिलीज किया है. इस गीत को उत्तराखंडी गायक मान सिंह राणा (Maan Singh Rana) ने स्वर दिए है. दीवान सिंह पंवार ने म्यूजिक दिया है. इसे गाने के साथ ही गीत की रचना भी मान सिंह राणा द्वारा की गई है. सुभाष पांडे ने इसे रिद्मम दी है.
यह भी पढ़ें: प्रेम रोग म्यूजिक वीडियो हुआ रिलीज,आशीष,नेहा की जोड़ी लाजवाब।
मान सिंह राणा ने इस गीत में ठेठ पहाड़ी शब्दों का प्रयोग किया है, जो आम बोलचाल में इस्तेमाल होते हैं. जिसे हर कोई श्रोता आसानी से समझ सकता है. मान सिंह उत्तराखंड के बेहतरीन गायकों में माने जाते हैं. वे पिछले कई वर्षों से इंडस्ट्री के प्रति समर्पित हैं. उन्होंने कई उत्तराखंडी गीतों को आवाज दी है, जिनमें मेरी परोला,बंदुकिया मामा, छलैणा की डार और बिजौरा बौ जैसे कई गीत शामिल हैं. उनकी गायिकी को दर्शक काफी पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें: दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए बिंदु वीडियो रिलीज,जानिए क्या है खास।
इस गीत के निर्माता मुकेश रांगड़ () ने इसे प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया गया है. वीडियो का फिल्माकंन औऱ संपादन नेगी प्रोडक्शन द्वारा किया गया है. यह गीत बीते रविवार को रिलीज हुआ. इसे दर्शक पसंद कर रहे हैं. गीत काफी मनोरंजक बनाया गया है. गीत के माध्यम से बताया गया है कि शराब के नशे में बेड़ागर्क हो जाता है, औऱ वो कैसे होता है, ये जानने के लिए आपको वीडियो गीत देखना पड़ेगा. कुल मिलाकर गीत मजेदार हैं. जो आमतौर पर लोगों के साथ होता है.
यह भी पढ़ें: डिस्को वाली बाना कुमाऊंनी गीत बना दर्शकों की पंसद,गीत,संगीत ने बनाया दीवाना।
आप भी आनंद लीजिए बल्दु कु बैपारी गीत का।
उत्तराखंड संगीत और फिल्म जगत की तमाम ख़बरों के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।