उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के उभरते हुए गायक मंदीप सिंह (Mandeep Singh) का तेरी मुखड़ी (Teri mukhdi) गीत रिलीज हो गया है. वीडियो में संदीप सैनी (Sandeep Saini) के साथ प्रिया ममगाईं (Priya Mamgain) मुख्य भूमिका में नजर आए. इस गीत को हिमाद्री फिल्म्स (Himadri Films) ने जारी किया है. दर्शक गीत, संगीत की जमकर सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं: तेरा नखरा देखी वीडियो सॉन्ग तेजी से हो रहा वायरल, यूट्यूब पर बटोरे लाखों व्यूज।
हाल ही में हिमाद्री फिल्म्स के बैनर तले तेरी मुखड़ी (Teri mukhdi) वीडियो गीत रिलीज हुआ है. इस गीत को युवा गायक मंदीप सिंह ने स्वर दिए हैं. रणजीत सिंह ने म्यूजिक दिया है. स्वर देने के साथ-साथ इसकी रचना मंदीप सिंह ने की है. मंदीप ने जितनी खूबसूरती से इसके बोल लिखे हैं,उतने ही मधुर स्वरों में इसे गाया है.
यह भी पढे़ं: दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए बिंदु वीडियो रिलीज,जानिए क्या है खास।
तेरी मुखड़ी वीडियो में संदीप सैनी के साथ प्रिया ममगाईं की जोड़ी मुख्य भूमिका में नजर आई. दोनों कलाकारों ने अपने किरदार को निभाने की बखूबी कोशिश की है. हालांकि दोनों के डांस स्टेप मैच नहीं कर रहे हैं. वीडियो की कोरियोग्राफी इससे भी अच्छी हो सकती थी. इस जोड़ी को पहली बार इस वीडियो गीत में देखा गया है. कुल मिलाकर वीडियो में प्रयास अच्छा रहा.
यह भी पढे़ं: डिस्को वाली बाना कुमाऊंनी गीत बना दर्शकों की पंसद,गीत,संगीत ने बनाया दीवाना।
वीडियो का निर्देशन सैंडी गुसाईं द्वारा किया गया है. वीडियो में हसीन वादियों को सोनू वर्मा ने फिल्माया है. संपादन का काम साहिल बर्तवाल ने किया है. निर्देशन औऱ फिल्मांकन जबरदस्त किया गया है.इसके निर्माता नीलम मिश्रा औऱ प्रकाश मिश्रा है. जो हर बार अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए नए नए गीत लेकर आते हैं. बता दें कि तेरी मुखड़ी वीडियो गीत के रिलीज होने के बाद से दर्शक लगातार इसे पंसद कर रहे हैं, गीत ,संगीत और कलाकारों की सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं: लाखों दर्शकों की पसंद बना धुन मा रम्या रे (हुलिया 2) वीडियो,सोशल मीडिया पर वायरल।
आप भी देखिए तेरी मुखड़ी वीडियो गीत।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।