हार्दिक फिल्म्स (Hardik Films) के बैनर तले प्रेम रोग (Prem Rog) म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है. यूट्यूब समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर वायरल हो रहा है औऱ दर्शक गीत को पंसद कर रहे हैं. गीत को आशीष चमोली (Ashish Chamoli) और आस्था सिंह (Astha Singh) ने स्वर दिए हैं. वीडियो में आशीष चमोली और नेहा भंडारी (Neha Bhandari) को कास्ट किया गया है।
यह भी पढे़ं: दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए बिंदु वीडियो रिलीज,जानिए क्या है खास।
उत्तराखंड संगीत जगत में अपनी जबरदस्त गायिकी एवं दमदार अभिनय से धमाल मचाने वाले आशीष चमोली एक बार फिर अपने फैंस के बीच धूम मचाने आ गए हैं. हाल ही में हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले प्रेम रोग (Prem Rog) वीडियो रिलीज हो गया है. इस गीत को आशीष चमोली और आस्था सिंह ने स्वर दिए हैं. म्यूजिक औऱ कंपोजीशन यमनजीत मंगोली ने की है. इस गीत के बोल नवीत भट्ट द्वारा लिखे गए हैं. दर्शक गीत,संगीत की सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं: लाखों दर्शकों की पसंद बना धुन मा रम्या रे (हुलिया 2) वीडियो,सोशल मीडिया पर वायरल।
आशीष ने अपनी सिंगिंग और एक्टिंग के दम पर एक अलग मुकाम हासिल किया है. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फैंन फॉलोइंग हैं, फैंस उनके नए प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इन्तजार करते हैं.वहीं प्रेम रोग वीडियो में आशीष के साथ नेहा भंडारी की जोड़ी लीड में नजर आई. दोनों कलाकारों ने बड़ी खूबसूरती से अपने अभिनय को स्क्रीन पर पेश किया है. यह गीत प्रेमी कपल पर आधारित है,जिसमें आशीष एक मोड़ पर नेहा से टकराते हैं,और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है साथ ही वे दोनों रोमांटिक अंदाज में प्यार का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं. औऱ वीडियो में दोनों ने इस स्टोरी के अनुरूप एक्सप्रेशन दिए हैं. बात अगर आउटफिट की करें तो नेहा का ड्रैसिंग सेंस काफी बेहतरीन लग रहा है.
यह भी पढ़ें: हे छोरी चबराट्या वीडियो हार्दिक फिल्म्स से हुआ रिलीज़,कनिका,नीरज की जमी जोड़ी।
वीडियो का फिल्माकंन टीम बैलेंस द्वारा किया गया है. ड्रोन वर्क अजय साहनी ने किया है. जस पंवार इसके निर्माता हैं. वीडियो में बेहतरीन लोकेशन को फिल्माया गया है. वीडियो के रिलीज होते ही दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है. दर्शक लगातार आशीष औऱ नेहा की तारिफ किए जा रहे हैं. कई यूजर्स ने आशीष की एक्टिंग के साथ ही उनकी आवाज की भी सराहना की है. कुल मिलाकर म्यूजिक वीडियो heart touching है.
यह भी पढे़ं: गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को पद्म पुरस्कार के लिए राज्य सरकार करेगी संस्तुति।
आप भी देखिए प्रेम रोग।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।