दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए बिंदु वीडियो रिलीज,जानिए क्या है खास।

0
523
दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए बिंदु वीडियो रिलीज,जानिए क्या है खास।

PR Films production ने सभी फैंस का इंतजार खत्म करते हुए बिंदु (Bindu) म्यूजिक वीडियो रिलीज कर दिया है. इससे पहले इसका टीजर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी प्यार दिया और अब पूरा वीडियो रिलीज हो गया है. मोहन बिष्ट (Mohan Bisht) और मीना राणा (Meena Rana) की आवाज की जमकर सराहना हो रही है.

यह भी पढ़ें: लाखों दर्शकों की पसंद बना धुन मा रम्या रे (हुलिया 2) वीडियो,सोशल मीडिया पर वायरल।

उत्तराखंड के उभरते हुए गायक मोहन बिष्ट औऱ स्वर कोकिला मीना राणा की आवाज में बिंदु (Bindu) वीडियो गीत रिलीज हो गया है. इसे पी.आर फिल्म्स प्रोडक्शन (PR films Production) ने जारी किया है. इस गीत को गाने के साथ-साथ लिरिक्स भी मोहन बिष्ट द्वारा लिखे गए हैं. इसे अशीम मंगोली ने जबरदस्त म्यूजिक दिया है. इससे कुछ दिन पहले वीडियो का टीजर जारी किया गया,जिसे दर्शकों ने काफी पंसद किया और पूरे वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब निर्माताओं प्रेम सिंह और राजेंद्र भट्ट ने इसे रिलीज करके इंतजार खत्म कर दिया है.

यह भी पढे़ं: तेरु लवर गीत हो रहा है वायरल,गायक जय प्रकाश की गायिकी को श्रोताओं ने किया पसंद।

बता दें कि इस बिंदु (Bindu) वीडियो की स्टोरी बेहद रोमांटिक है,जिसे देखकर आपको बॉलीवुड फिल्म राम तेरी गंगा मैली की याद जरूर आएगी. वीडियो में संजू शहर से गांव में घूमते के लिए आए हुए होते है, जहां वो उनकी नजर गांव की सुंदर लड़की पर पड़ती है औऱ देखते ही देखते वो एक दूसरे के ख्यालों में खो जाते हैं. वीडियो में संजू सिलोड़ी (शहरी बाबू) के साथ शिवानी भंडारी(गांव की लड़की) की कैमस्ट्री जमी हुई नजर आई. दोनों कलाकारों ने बड़ी खूबसूरती के साथ अपने एक्सप्रेशन को स्क्रीन पर पेश किया है. दोनों के डांस स्टेप जबरदस्त लग रहे हैं. सहकलाकारों की भूमिका अमित डोरेमोन ग्रुप ने निभाई है. जो पारंपरिक परिधान में जम रहे हैं.

यह भी पढे़ं: पहाड़ी जीवन के मर्म को दिखाने में सफल रही बोल दियां ऊंमा शॉर्ट फिल्म।

वीडियो का फिल्माकंन युवी नेगी और सह फिल्मांकन कपिल,सागर पोखरियाल द्वारा किया गया है. कोरियोग्राफ अंकुश सकलानी ने किया है. और निर्देशन राज टाइगर ने किया है. बता दें इससे पहले पी आर फिल्म्स के निर्माता नाच मेरी राधा म्यूजिक वीडियो लेकर आए थे, जिसका स्टोरी कॉन्सेप्ट शोले फिल्म से मिलता-जुलता था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. औऱ अब दर्शक बिंदु के स्टोरी कॉन्सेप्ट को भी पंसद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  मंगला मिजाज्य में नए अंदाज में नजर आए पन्नू गुसाईं, आप भी देखें।

आप भी देखिए बिंदु म्यूजिक वीडियो।

 उत्तराखंड संगीत और फिल्म जगत की तमाम ख़बरों के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।