लाखों दर्शकों की पसंद बना धुन मा रम्या रे (हुलिया 2) वीडियो,सोशल मीडिया पर वायरल।

0
321
सोशल मीडिया पर हार्दिक फिल्म्स (Hardik Film) से रिलीज हुआ धुन मा रम्या रे (हुलिया 2) (Dhun Ma Ramya Re (Huliya 2) तेजी से वायरल हो रहा है. रिलीज होने के बाद कम समय में ही इस गीत ने 5 लाख व्यूज का कलेक्शन कर लिया है. हुलिया 6 नबंर पुलिया की अपार सफलता के बाद संजय भंडारी इसका पार्ट 2 भी लेकर आए औऱ जो सुपर डुपर हिट हो रहा है.

सोशल मीडिया पर हार्दिक फिल्म्स (Hardik Film) से रिलीज हुआ धुन मा रम्या रे (हुलिया 2) (Dhun Ma Ramya Re (Huliya 2) तेजी से वायरल हो रहा है. रिलीज होने के बाद कम समय में ही इस गीत ने 5 लाख व्यूज का कलेक्शन कर लिया है. हुलिया 6 नबंर पुलिया की अपार सफलता के बाद संजय भंडारी इसका पार्ट 2 भी लेकर आए औऱ जो सुपर डुपर हिट हो रहा है.

यह भी पढ़ें: मंगला मिजाज्य में नए अंदाज में नजर आए पन्नू गुसाईं, आप भी देखें।

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने और दर्शकों के चहेते युवा गायक संजय भंडारी औऱ अनिशा रांगड़ ने धुन मा रम्या रे (हुलिया 2) को स्वर दिए हैं, संगीत वी केश ने दिया है. हुलिया के पहले पार्ट और दूसरे पार्ट में एक चीज समान है, औऱ वो है उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री की पंसदीदा जोड़ी अजय सोलंकी औऱ दिव्या नेगी. दोनों ने बड़ी बारीकी से इसे निभाया है. दोनों ही कलाकार मंझे हुए कलाकारों में से हैं. जो हर बार अलग-अलग अंदाज में आकर दर्शकों को चौंका देते हैं. साथ ही उनके दिलों में राज करते हैं.

यह भी पढ़ें: सरु मेरी भली बांद को हजारों दर्शकों ने किया पंसद,कलाकारों ने जीता दिल।

संजय हर बार नई धुन, नई कहानी के साथ नए अंदाज में दर्शकों के लिए गीत लेकर आते हैं. और उनके हर गीत का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. देखते ही देखते उनके गीत लाखों व्यूज बटोरने में कामयाब होते हैं. बातकरें हुलिया पार्ट 2 की तो इसकी स्टोरी सस्पेंस के साथ शुरू हो कर हैपी एंडिंग पर खत्म होती है. इसकी स्टोरी को काफी ज्यादा पंसद किया गया है. काफी सकारात्मक कमेंट भी इसे मिले हैं.

यह भी पढे़ं: तेरु लवर गीत हो रहा है वायरल,गायक जय प्रकाश की गायिकी को श्रोताओं ने किया पसंद।

वीडियो में अहम रोल अजय सोलंकी और दिव्या नेगी प्ले किया है. जो सबसे चहेती जोड़ी मानी जाती है. वहीं सहकलाकार की भूमिका में बाबा के किरदार में रवि शाह नजर आए. जिन्होंने अपने अभिनय का दमखम दिखाया है. वहीं नीरज ने अपना रुप बदलने के भी बखूबी प्रय़ास किए हैं. अजय औऱ दिव्या ने अभिनय के साथ-साथ डांस मूव्स से वीडियो में चार चांद लगा दिए हैं. वीडियो का निर्देशन विजय भारती द्वारा किया है औऱ एक बार फिर अपने निर्देशन से सभी को हैरत में डाल दिया. वीडियो को महेश पाल ने ऋषिकेश की बेहतरीन लोकेशन पर फिल्माया है वहीँ संपादन में गुरु (सचिन शर्मा) ने संपादन में अपना कौशल दिखलाया है. कुल मिलाकर वीडियो गीत, संगीत, निर्देशन, फिल्मांकन और अभिनय का बेजोड़ तालमेल दर्शकों को भाया है.

यह भी पढ़ें: पवनदीप राजन ने जीता Indian idol 12,देवभूमि में जश्न का माहौल।

आप भी देखिए धुन मा रम्यां रे (हुलिया 2)।

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़िए।