मंगला मिजाज्य में नए अंदाज में नजर आए पन्नू गुसाईं, आप भी देखें।

0
मंगला मिजाज्य में नए अंदाज में नजर आए पन्नू गुसाईं, आप भी देखें।

उत्तराखंड इंडस्ट्री में अपने अभिनय से धमाल मचाने वाले एक्टर पन्नू गुसाईं (Pannu Gusain) इस बार मंगला मिजाज्य (Mangla Mijajya) में नए अंदाज में नजर आए. बाडुलि फिल्म्स (Baduli Films) ने इस गीत को अपने यूट्यूब चैनल से रिलीज किया. औऱ दर्शक लगातार इस गीत को पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सरु मेरी भली बांद को हजारों दर्शकों ने किया पंसद,कलाकारों ने जीता दिल।

बाडुलि फिल्म्स से रिलीज मंगला मिजाज्य म्यूजिक वीडियो में पन्नू गुसाईं के साथ ज्योति रावत की जोड़ी शानदार अंदाज में नजर आ रही है. दोनों कलाकारों ने अभिनय के साथ-साथ शानदार डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यूं तो पन्नू मंझे हुए कलाकारों में से एक हैं जो आए दिन किसी न किसी वीडियो में नजर आ जाते हैं. उनके हर अंदाज को दर्शक काफी पंसद करते हैं. साथ ही ज्योति रावत ने अपनी अदाओं से दर्शकों को दीवाना बना दिया है.

यह भी पढ़ें: बिंदु वीडियो का टीजर हुआ रिलीज,संजू संग जमेगी शिवानी की जोड़ी।

मंगला मिजाज्य गीत को राकेश पंवार और रेश्मा शाह ने आवाज दी है. इसकी रचना और कंपोजीशन राकेश पंवार द्वारा की गई है. म्यूजिक रोहित मोटका ने दिया है. मिक्सिंग मास्टरिंग A Virus ने की है. गीत के रिलीज होते ही गीत, संगीत की जमकर तारीफ हो रही है. रेश्मा शाह उत्तराखंड संगीत जगत की जानी-मानी गायिका हैं जिन्होंने कई उत्तराखंडी गीतों को आवाज दी है. साथ ही राकेश पंवार ने भी कई हिट गीतों को आवाज दी है. जिनमें खुदेणी ना रई, औ छोरी, मौल्यार जैसे गीत शामिल हैं.

वीडियो का फिल्माकंन और निर्देशन अमित शर्मा द्वारा किया गया है. वीडियो के संपादन का काम मोहित कुमार ने किया है. जितनी खूबसूरती से फिल्माकंन किया गया है, उतने ही शानदार अंदाज में निर्देशन किया गया है. वीडियो में तिबारी, खेत-खलियान और हसीन वादियों को दिखाया गया है. दर्शक लगातार इस वीडियो को पंसद कर रहे हैं और कलाकारों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: स्याली रामलीला जौला गीत रिलीज,दर्शकों ने गीत,संगीत की जमकर की तारीफ।

आप भी देखिए मंगला मिजाज्य वीडियो।

हमारी अन्य ख़बरें अब यूट्यूब पर भी देखिए सभी ख़बरें देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक से जुड़िए। 

Exit mobile version