उत्तराखंड में डीजे गीत की धूम मची हुई है और अब इस लिस्ट में गायक जय प्रकाश (Jay Prakash) का तेरु लवर (Teru Lover) गीत रिलीज हुआ है. गिंज्याली फिल्म्स (Ginjyali Films) ने इसे अपने यूट्यूब चैनल से जारी किया है. दर्शक लगातार गीत को पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं: बिंदु वीडियो का टीजर हुआ रिलीज,संजू संग जमेगी शिवानी की जोड़ी।
गिंज्याली फिल्म्स ने हाल ही में तेरु लवर (Teru Lover) गीत रिलीज किया है. इस गीत को उत्तराखंडी गायक जय प्रकाश ने स्वर दिए हैं. डीजे म्यूजिक दीवान सिंह पंवार (Deewan Singh Panwar) ने दिया है. इसके जारी होते ही दर्शकों ने गीत, संगीत की जमकर तारीफ की. जय प्रकाश की गायिकी को खूब पंसद कर रहे है. विपिन पंवार (Vipin Panwar) और पप्पू रावत (Pappu Rawat) इसके निर्माता हैं. जो हर बार नए अंदाज में मनोरंजन के लिए गीतों को जारी करते हैं.
यह भी पढ़ें: बसंती बौ वीडियो हुआ रिलीज, सुपरहिट कास्ट ने मचाया अपनी एक्टिंग से धमाल।
तेरु लवर (Teru Lover) गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में रिलीज किया है. वीडियो में जय प्रकाश गीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो का फिल्मांकन शीशपाल सिंह द्वारा किया गया है. संपादन का काम टिकेंद्र सिंह ने संभाला है. कुल मिलाकर वीडियो, गीत-संगीत बेहद खूबसूरत है. बता दें कि जय प्रकाश पिछले कई समय से उत्तराखंड इंडस्ट्री के प्रति समर्पित है. उन्होंने इससे पहले भी कई उत्तराखंडी गीतों को आवाज दी है, जिनमें मेरी प्रतिमा, सरिजा पल्या गों की, सनका बांद जैसे कई गीत शामिल हैं. दर्शक इनके गीतों को पसंद करते हैं.
यह गीत एक कपल पर आधारित है, जिसमें प्रेमी, प्रेमिका की खूबसूरती की तारीफ करता रहता है. प्रेमिका के नखरों को प्रेमी देखता ही रह जाता है. तेरु लवर गीत काफी मनोरंजक है. बता दें कि कई दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया, जबकि कई यूजर ने इस गीत को लेकर जय प्रकाश को ट्रोल कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं: पवनदीप राजन ने जीता Indian idol 12,देवभूमि में जश्न का माहौल।
आप भी आनंद लीजिए तेरु लवर गीत का।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।