नाच मेरी राधा म्यूजिक वीडियो की सफलता के बाद PR Films Production नए गीत के साथ नया धमाका करने जा रहे हैं. बिंदु (Bindu) गीत का टीजर रिलीज हो चुका है, मोहन बिष्ट (Mohan Bisht) एक बार फिर अपनी आवाज से धमाल करने आ गए हैं. दर्शकों को पूरी वीडियो का बेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ें: बसंती बौ वीडियो हुआ रिलीज, सुपरहिट कास्ट ने मचाया अपनी एक्टिंग से धमाल।
बिंदु म्यूजिक वीडियो का टीजर हाल ही में रिलीज हो गया है. PR films Production ने इसे जारी किया है. इस गीत को मोहन बिष्ट और मीना राणा ने आवाज दी है. औऱ इस गीत को गाने के साथ-साथ लिरिक्स भी मोहन बिष्ट ने लिखे हैं. बिंदु का टीजर काफी जबरदस्त है. दर्शक भी इसे लगातार पसंद कर रहे हैं. औऱ अब पूरे वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसकी स्टोरी पूरा वीडियो रिलीज होने के बाद ही पता चलेगी.
यह भी पढे़ं: उत्तराखंड की बेटी संगीता पंत के देशभक्ति गीत को कई दिग्गज गायकों ने गाया।
इन दिनों मोहन बिष्ट का ठन-ठन गोपाल गीत सुपरहिट हो रहा है, दर्शक इसे लगातार पसंद कर रहे हैं. अब बिंदु गीत से धूम मचाने आ गए हैं. इसे अशीम मंगोली ने जबरदस्त म्यूजिक दिया है. वीडियो में संजू सिलोड़ी के साथ शिवानी भंडारी की जोड़ी लीड रोल में नजर आई. सहकलाकारों की भूमिका अमित डोरेमोन ग्रुप ने निभाई है. वीडियो का फिल्माकंन युवी नेगी और सह फिल्मांकन कपिल,सागर पोखरियाल द्वारा किया गया है. कोरियोग्राफ अंकुश सकलानी ने किया है. और निर्देशन राज टाइगर ने किया है. प्रेम सिंह और राजेंद्र भट्ट इसके निर्माता है. जो हर बार अपने चैनल से मनोरंजन के लिए नया लेकर आते हैं.
यह भी पढ़ें: 3डी एनिमेशन एवं शानदार संगीत से सजा नेता बणे दिया मैं गीत हुआ रिलीज।
फ़िलहाल आप देखिए बिंदु का टीजर।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।