दर्शकों का इतंजार हुआ खत्म, मरोड़ गीत रिलीज होते ही मचा रहा है धमाल।

0
415
दर्शकों का इतंजार हुआ खत्म, मरोड़ गीत रिलीज होते ही मचा रहा है धमाल।

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने गायक दीवान सिंह पंवार (Diwan singh Panwar) दर्शकों को थिरकाने के लिए मरोड़ (Marod) गीत लेकर आए हैं. रांगड़ा प्रोडक्शन (RANGRA PRODUCTION) के बैनर तले गीत को आज रिलीज किया गया है. इसके रिलीज होते ही दर्शकों ने जमकर तारीफ की.

यह भी पढ़ें: गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को पद्म पुरस्कार के लिए राज्य सरकार करेगी संस्तुति।

दीवान सिंह पंवार (Diwan singh Panwar) आए दिन कुछ न कुछ नया लेकर आते हैं,उनकी रचनाएं सबसे भिन्न होती हैं, हाल ही में आए टेंशन गीत ने उत्तराखंड में धूम मचा कर रखी है, और अब मरोड़ (Marod) गीत से धमाल मचाने के लिए आ गए हैं. इस गीत को दीवान सिंह पंवार और स्वर कोकिला मीना राणा (Meena Rana) ने आवाज दी है. इसे स्वर देने के साथ ही रचना और म्यूजिक भी दीवान सिंह पंवार ने दिया है, दीवान सिंह कई प्रतिभाओं के धनी हैं.

यह भी पढे़ं: पहाड़ी जीवन के मर्म को दिखाने में सफल रही बोल दियां ऊंमा शॉर्ट फिल्म।

बता दें गीत के टाइटल को कई बार बदला गया औऱ आखिरीकार ठेंगा पकड़, घूंठा पकड़ के बाद मरोड़ इस गीत का शीर्षक रखा गया है. यह गीत एक कपल पर आधारित है, जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका से उसे छोड़ के जाने के लिए कहता है लेकिन प्रेमिका उसे कहती है कि मेरी जैसी सीधी लड़की कोई नहीं मिलेगी. इस पर प्रेमी कहता है मुझे कोई और मिल गई है,तुम अपने नखरे कहीं औऱ दिखाना. इस गीत के बोल आम बोलचाल में प्रयोग होने वाले है जो हर श्रोताओं को आसानी से समझ आ जाएगा. मरोड़ गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें:  तेरु ब्यो कु दिन गीत बन रहा दर्शकों की पंसद, गीत,संगीत है जबरदस्त।

वीडियो का फिल्मांकन औऱ संपादन नेगी प्रोडक्शन द्वारा किया गया है. निर्देशन देवेंद्र नेगी ने किया है मुकेश रांगड़ इसके प्रड्यूसर हैं. मैनेजमेंट राजवीर रावत ने संभाला है. को प्रड्यूसर शीशपाल रांगडा है. गीत के रिलीज होते ही दर्शकों ने बेहतरीन प्रतिक्रिया देने शुरू कर दी है. गीत, संगीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कैन नि समझी तुमारी पीड़ा गीत से गायक ने शहीदों के दर्द को किया बयां।

आप भी आनंद लीजिए मरोड़ गीत का:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।