तेरु ब्यो कु दिन गीत बन रहा दर्शकों की पंसद, गीत,संगीत है जबरदस्त।

0
तेरु ब्यो कु दिन गीत बन रहा दर्शकों की पंसद, गीत,संगीत है जबरदस्त।

उत्तराखंड के उभरते हुए गायक हरि सिंह चौहान (Hari singh chauhan) औऱ संगीता गुसाईं (Sangeeta Gusain) की जुगलबंदी में नया गीत तेरु ब्यो कु दिन (Teru byo ku Din) रिलीज हुआ है. जो लगातार दर्शकों की पंसद बनता जा रहा है. रांगड़ा प्रोडक्शन (Rangra Production) ने इसे जारी किया है.

यह भी पढ़ें: कैन नि समझी तुमारी पीड़ा गीत से गायक ने शहीदों के दर्द को किया बयां।

रांगड़ा प्रोडक्शन के बैनर तले गढ़वाली गीत तेरु ब्यो कु दिन (Teru byo ku Din) रिलीज हुआ है. उत्तराखंड संगीत जगत के उभरते हुए गायक हरि सिंह चौहान और गायिका संगीता गुसाईं ने इस गीत को आवाज दी है. सुमित गुसाईं ने इसे कर्णप्रिय संगीत देने के साथ ही रिद्धम भी दी है. यह गीत दिल को छुने वाला है.

यह भी पढ़ें: स्याली रामलीला जौला गीत रिलीज,दर्शकों ने गीत,संगीत की जमकर की तारीफ।

गीत के लिरिक्स भी हरि सिंह चौहान ने ही लिखे हैं. यह गीत एक कपल की अधूरी कहानी को दर्शाता है. जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका से कहता है कि अब तेरी शादी का दिन आ गया है, औऱ तू मुझसे दूर चली जाएगी. दोनों एक दूसरे के ख्यालों में याद कर रहे हैं. इसके बोल खूबसूरत अंदाज में पियोए है. यह गीत उन लोगों को जरूर छुएंगे जिनके साथ ऐसी कोई घटना घटित हुई हो. दर्शक लगातार इस गीत को खूब पसंद कर रहे हैं.

बता दें प्रमोशनल वी़डियो का फिल्माकंन और संपादन आशीष गुसाईं ने किया है. वीडियो में हरि और संगीता गीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो में लड़की की शादी के कुछ सीन भी दिखाए गए हैं. जो बेहतरीन लग रहे हैं. वहीं गीत के रिलीज होते ही दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया सामने आ रही है. और कमेंट में इसे सच्चाई माना है.

यह भी पढे़ं: राधा प्यारी भजन बना दर्शकों की पंसद,वीडियो की जमकर हो रही है तारीफ।

इससे पहले भी हरि चौहान ने कई उत्तराखंडी गीतों को आवाज दी है. दर्शक इनकी गायिकी को पसंद करते हैं. साथ ही संगीता ने फागुण मैना, हे भुली जैसे कई उत्तराखंडी गीतों को आवाज दी है. औऱ इनकी मधुर आवाज को श्रोता काफी पंसद करते हैं. और अब इस गीत को भी काफी पसंद कर रहे हैं. तेरु ब्यो कु दिन गीत के निर्मता मुकेश रांगड़ा है.

आप भी आनंद लीजिए तेरु ब्यो कु दिन गीत का:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version