स्याली रामलीला जौला गीत रिलीज,दर्शकों ने गीत,संगीत की जमकर की तारीफ।

0
स्याली रामलीला जौला गीत रिलीज,दर्शकों ने गीत,संगीत की जमकर की तारीफ।

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में श्रोताओं को झुमाने के लिए स्याली रामलीला जौला (Syali Ramleela Jola) गीत रिलीज हो गया है. मां ज्वाल्पा म्यूजिक (Maa Jwalpa Music) प्रोडक्शन ने इसे जारी किया है. राहुल घनश्याला और लोक गायिका ऊषा पांडे ने इस गीत को स्वर दिए हैं.

यह भी पढे़ं: फोड़ कपाली गढ़वाली गीत हुआ रिलीज,गीत,संगीत की हो रही जमकर तारीफ।

मां ज्वाल्पा म्युजिक के बैनर तले नया गीत स्याली रामलीला जौला रिलीज हो गया है. राहुल घनश्याम और लोक गायिका ऊषा पांडे ने स्वर दिए है. सुनील थपलियाल द्वारा गीत की रचना की गई है. चितकर्ष (लक्की) ने म्यूजिक दिया है. इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया गया है. इसकी निर्मात्री सरोज रावत हैं,एवं सह निर्माता सैंडी थपलियाल हैं,इसके प्रोडक्शन हैड बालकृष्ण थपलियाल हैं. वीडियो का डायरेक्शन मां ज्वाल्पा म्यूजिक टीम द्वारा किया गया है.

यह भी पढ़ें: तेरी ननद गीत मचा रहा है धमाल, दर्शकों ने की गायिकी की तारिफ।

राहुल और ऊषा की जुगलबंदी को दर्शक खूब पंसद कर रहे हैं. उत्तराखंड संगीत जगत की जानी मानी गायिका ऊषा पांडे ने इससे पहले भी जुन्याली रात मा, हे हुड़क्या जैसे कई उत्तराखंडी गीतों को आवाज दी है. साथ ही राहुल उभरते हुए युवा गायक हैं. जिन्होंने शीला बो गीत को आवाज दी है. दर्शक दोनों गायकों की गायिकी को खूब पंसद करते है. और अब स्याली रामलीला जौला गीत को भी खूब प्यार मिल रहा है.

वीडियो का फिल्मांकन औऱ संपादन का काम ए आर क्रिएशन द्वारा किया गया है. संरक्षक सुभाष गुसाईं और म्यूजिक कॉर्डिनेटर दलीप रावत रहे.मार्केटिंग मैनेजर प्राची बेंजवाल एवं प्रोडक्शन मैनेजर करन नेगी हैं, प्रबंधक पिंकी नैथानी औऱ मीडिया प्रभारी प्रदीप थपलियाल रहे.

यह भी पढ़ें: राधा प्यारी भजन बना दर्शकों की पंसद,वीडियो की जमकर हो रही है तारीफ।

आप भी देखें स्याली रामलीला जौला गीत।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version