राधा प्यारी भजन बना दर्शकों की पंसद,वीडियो की जमकर हो रही है तारीफ।

0
राधा प्यारी भजन बना दर्शकों की पंसद,वीडियो की जमकर हो रही है तारीफ।

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने युवा गायक सौरभ मैठाणी (Saurav Maithani) औऱ स्वर कोकिला मीना राणा (Meena Rana) की जुगलबंदी में गढ़वाली भजन राधा प्यारी (Radha Pyari) लगातार दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है. मां ज्वाल्पा म्यूजिक (Maa Jwalpa Music) के बैनर तले इस गीत को जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की बेटी फिल्म ‘ASHA’ से दे रही है समाज को संदेश।

मां ज्वाल्पा म्यूजिक के बैनर तले गढ़वाली भजन राधा प्यारी (Radha Pyari) रिलीज हुआ है. इस भजन को सौरभ मैठाणी औऱ मीना राणा ने मधुर स्वर दिए हैं. इसे मनमोहक संगीत संजय कुमोला ने दिया है. इस भजन की रचना हेमा मैठाणी द्वारा की गई है. यह भजन बेहद खूबसूरत है,दर्शक लगातार इसे पंसद कर रहे हैं. औऱ गीत,संगीत औऱ गायिकी की तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: फोड़ कपाली गढ़वाली गीत हुआ रिलीज,गीत,संगीत की हो रही जमकर तारीफ।

राधा प्यारी भजन को वीडियो फार्मेट में जारी किया गया. वीडियो में भागवत मनराल औऱ पूजा आर्य राधा-कृष्ण के किरदार में नजर आए. दोनों कलाकार इस किरदार में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. साथ ही अपने आकर्षक एक्सप्रेंशन से दोनों ने दर्शकों को वीडियो देखने पर मजबूर कर दिया है औऱ दर्शकों के दिलों में कृष्ण और राधा के रूप में भी जगह बना ली है. यह भजन राधा-कृष्णा के प्रेम रस को दर्शा रहा है.जिससे हर एक भक्त झुमने लगा है. साथ ही राधा कृष्ण के संबंध को भी बखूबी दिखाया गया है. बात करें दर्शकों की तो दर्शक लगातार राधा-कृष्ण की जोड़ी को खूब पंसद कर रहे हैं. औऱ अभिनय की तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नाच मेरी राधा को क्यों ट्रोल कर रहे दर्शक ट्रोल,राज टाइगर ने दिया ये जवाब।

वीडियो का खूबसूरत फिल्मांकन किशन महिपाल औऱ विकास कोटनाला द्वारा किया गया है. संपादन का काम किशन महिपाल ने की है. जबरदस्त कोरियोग्राफी सैंडी गुसाईं ने की है. वीडियो की शूटिंग टपकेश्वर महादेव मंदिर में की गई है. वीडियो काफी बेहतरीन है. बता दें इसमें निर्देशन का कार्य मां ज्वाल्पा म्यूजिक (Maa Jwalpa Music) द्वारा किया गया है. बतौर संरक्षक सुभाष गुसाईं ने कार्य भार संभाला है. इसके प्रड्यूसर सैंडी थपलियाल औऱ सह प्रड्यूसर सरोज रावत हैं. इस गीत के प्रोडक्शन हैड बालकृष्ण थपलियाल रहे. म्युजिक कार्डिनेटर दलीप रावत ने संभाला है. इसके अलावा प्रोडक्शन मैनेजर करन नेगी और मोहन बिष्ट रहे. मीडिया प्रबंधक के तौर रिंकू नेगी है.

यह भी पढे़ं: कब होलू मिलन वीडियो गीत ने बिखेरे सावन में प्रेम के रंग,बना दर्शकों की पसंद।

आप भी आनंद लीजिए राधा प्यारी गढ़वाली भजन का:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version