उत्तराखंड के उभरते हुए गायक अरविंद पंवार (Arvind Panwar) नया गढ़वाली गीत फोड़ कपाली (Fod kapali) रिलीज हो गया है. गिंज्याली फिल्म्स (Ginjyali Films) के बैनर तले गीत का प्रमोशनल वीडियो जारी किया है. अरविंद की गायिकी औऱ ढोल की थाप का मेल जबरदस्त लग रहा है.
यह भी पढ़ें: गजेंद्र राणा का दिखा नया अवतार,रिलीज़ हुआ नया वीडियो गीत।
उत्तराखंड संगीत जगत के उभरते हुए युवा गायक अरविंद पंवार की आवाज में नया गढ़वाली गीत फोड़ कपाली (Fod kapali) रिलीज हो गया है. इस गीत को विरेंद्र पंवार ने जबरदस्त म्यूजिक दिया है. अरविंद पंवार ने इससे पहले जाण रंग रूट मा, चलकुडिये, केदार जाण, बनारसी साड़ी जैसे कई उत्तराखंडी गीतों आवाज दी है. दर्शक इनकी गायिकी को खूब पसंद करते हैं. गिंज्याली फिल्म्स ने इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेंट में जारी किया है.
यह भी पढ़ें: रिलीज़ हुआ धनराज शौर्य का नया गीत,गीत संगीत ने जीता श्रोताओं का दिल।
फोड़ कपाली Fod kapali गीत एक कपल पर आधारित है, जिसमें प्रेमिका प्रेमी को छोड़ के चली जाती है औऱ किसी सरकारी नौकरी वाले लड़के से शादी कर लेती है. जिस पर प्रेमी उससे कहता है कि तूने मुझे छोड़ दिया है एक दिन मैं कुछ बनकर दिखाऊंगा. इस स्थिति को अरविंद पंवार ने गीत के बोल के माध्यम से दर्शाया है. इस गीत के माध्यम से गायक ने कहीं न कहीं उन युवाओं के मन के भाव को प्रकट किया है जिनके साथ ऐसी घटना घटित हुई हो. प्रमोशनल वीडियो में अरविंद पंवार गीत की धुन का आंनद लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो का फिल्माकंन और संपादन उपेंद्र पंवार ने किया है. विपिन पंवार (Vipin Panwar) और पप्पू रावत (Pappu Rawat) इसके प्रड्यूसर हैं. जो हर बार फैंस के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आते हैं.
यह भी पढे़ं: दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने जारी हुआ मस्त मगन वीडियो,गायिकी की हो रही तारीफ।
अरविंद ने इस गीत को अलग अंदाज में गाया है. उनके हर अंदाज को खूब पंसद किया है. लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि इस गीत को दर्शक पहले जैसा प्यार देंगे या नहीं. हालांकि गीत काफी मजेदार हैं. गीत के रिलीज होते ही दर्शक लगातार गायिकी और संगीत की तारीफ कर रहे हैं.
आप भी देखें फोड़ कपाली गीत:-
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।