गजेंद्र राणा का दिखा नया अवतार,रिलीज़ हुआ नया वीडियो गीत।

0

उत्तराखंड संगीत जगत के रॉकस्टार सिंगर गजेंद्र राणा एक बार फिर अपने अंदाज में वापसी कर चुके हैं,संगीत प्रेमियों को अपने गीतों से झुमाने वाले गायक राणा इस बार नए लुक एवं अंदाज में नजर आए हैं,Uk Music Junction के बैनर तले मनमोण्या वीडियो रिलीज़ हुआ है। 

यह भी पढ़ें: रिलीज़ हुआ धनराज शौर्य का नया गीत,गीत संगीत ने जीता श्रोताओं का दिल।

गजेंद्र राणा युवा दिलों की धड़कन हैं ये बात आज भी सिद्ध होती है,इनके गीतों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं और हर बार गजेंद्र अपने गीतों से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं, Uk Music Junction के बैनर तले मनमोण्या गीत वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ हुआ है,अनिल रतूड़ी द्वारा रचित गीत को गजेंद्र राणा ने स्वर एवं वी केश ने संगीत दिया है।

यह भी पढ़ें: रोहित के इस कुमाउँनी गीत ने जीता दर्शकों का दिल,रूचि के साथ फिर बनी जोड़ी।

वीडियो में आकाश नेगी(बंटी) और दीपाली नेगी मुख्य भूमिका में हैं,वीडियो का फिल्मांकन नवी बर्थवाल एवं देवेंद्र नेगी ने किया है संपादन साहिल बर्थवाल व निर्देशन सैंडी गुसाईं ने किया है,वीडियो की डिमांड ही कुछ ऐसी थी कि गजेन्द्र राणा ने भी अपना अंदाज बदल लिया ये अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया और अपने चहेते गायक का ये लुक काफी पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ये जोड़ी मचा रही धमाल,52 गज को दामन हुआ उत्तराखंड में सुपरहिट।

वीडियो में कलाकारों के डांस स्टेप्स काबिले तारीफ हैं लेकिन दर्शकों का सबसे ज्यादा ध्यान रॉकिंग गजेंद्र राणा ने बटोरा है,लम्बे समय से बड़े हिट की तलाश में गजेंद्र राणा का ये गीत दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और कहा जा सकता है जिस सुपरहिट की तलाश थी वो इस गीत से पूरी हो जाएगी,आपको इसी कड़ी में एक और जानकारी दे दें कि गजेंद्र राणा जल्द ही अपने सुपरहिट गीत बबली तेरो मोबाइल का दूसरा पार्ट बनाने जा रहे हैं जिसे जल्द ही रिलीज़ करने की तैयारी है देखना होगा इस बार इस गीत में क्या कुछ ख़ास होगा।

फ़िलहाल आप इस वीडियो का आनंद लीजिए।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

Exit mobile version