उत्तराखंड संगीत जगत की चर्चित युवा गायिकी जोड़ी संजय भंडारी और अनिशा रांगड़ इन दिनों अपने नए गीत 52 गज को दामन से चर्चाओं में हैं,गीत संगीत के साथ ही इसके वीडियो को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।वीडियो में मिस कुमाऊं रह चुकी गुंजन कनवाल और अविनाश राणा ने अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे हैं।
यह भी पढ़ें: चिफली घिची गीत बना दर्शकों की पसंद,यूट्यूब पर बटोरे लाखों व्यूज।
युवा गायक संजय भंडारी अपनी हर रचना से दर्शकों के बीच छा जाते हैं ,इस बार संजय अपने नए गीत 52 गज को दामन से सुर्ख़ियों में हैं,शानदार डांसिंग ट्रैक के साथ गीत को वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है,अविनाश राणा चैनल से रिलीज़ हुए वीडियो को दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं,वीडियो में मिस कुमाऊं रह चुकी गुंजन कनवाल ने अपने जलवे बिखेरे हैं,अविनाश राणा अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए।
यह भी पढ़ें: दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने जारी हुआ मस्त मगन वीडियो,गायिकी की हो रही तारीफ।
संजय भंडारी और अनिशा रांगड़ की जोड़ी एक और सुपरहिट गीत 52 गज को दामन से दर्शकों के बीच आ चुकी है,डांसिग ट्रैक को शैलेन्द्र शैलू ने संगीत दिया है,A Virus ने इसे मिक्स मास्टर किया है,वीडियो कांसेप्ट/स्क्रीनप्ले एवं निर्देशन अविनाश राणा ने किया है,समरबॉक्स ने वीडियो का निर्माण किया है,प्रोडक्शन डीओपो यथार्थ सलगोत्रा हैं।
यह भी पढ़ें: नाच मेरी राधा को क्यों ट्रोल कर रहे दर्शक ट्रोल,राज टाइगर ने दिया ये जवाब।
अविनाश राणा कई उत्तराखंडी गीतों के कवर वीडियो बना चुके हैं,जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया,सुपरहिट गढ़वाली गीत तेरु मछौई,बरखा होली,हीरा समधिणि,और तेरो लहंगा जैसे कई गीतों को अपने अंदाज में दर्शकों के सामने ला चुके हैं,इस बार अविनाश 52 गज को दामन से एक बार फिर स्क्रीन पर धमाल मचा रहे हैं,वीडियो का फिल्मांकन एवं शूटिंग लोकेशन दोनों ही बेहद शानदार हैं।
यह भी पढ़ें: कब होलू मिलन वीडियो गीत ने बिखेरे सावन में प्रेम के रंग,बना दर्शकों की पसंद।
सोशल मीडिया पर पहाड़ी गीतों पर अपनी वीडियो से तहलका मचाने वाली गुंजन कनवाल पहली बार किसी वीडियो में नजर आई,और अपनी पहली ही वीडियो से दर्शकों के बीच छा गई,अपने डांस एवं अभिनय से गुंजन ने दर्शकों के दिलों में अपनी ख़ास जगह बना ली है,पहाड़ी परिधानों में सजी गुंजन ने अपने जलवे जमकर बिखेरे,अविनाश और गुंजन की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और 52 गज को दामन उत्तराखंड में धमाल मचाने को तैयार है।
देखिए आप भी ये वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।