उत्तराखंड फिल्म जगत विलुप्ति की कगार पर है एक तरफ जहाँ समय के साथ इसका विकास होना था वहीँ दूसरी तरफ इस ओर न तो प्रदेश की सरकार कोई रूचि दिखलाती है न ही यहाँ के निर्माता इस जोखिम को उठाने के लिए तैयार हैं,कभी कबार एक आध फ़िल्में बन भी जाती हैं तो उन्हें देखने ना दर्शक सिनेमा घर पहुंच पाते हैं ना निर्माता की लगाई गई रकम वापस लौट पाती है ,सवाल कई हैं लेकिन जवाब सिर्फ एक ही है कि क्या उत्तराखंड में भी अपनी बोली भाषा पर फिल्मों का निर्माण कभी विधिवत रूप से हो पाएगा।एक उम्मीद जरूर गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने जगाई है शॉर्ट फिल्म ‘बोल दियाँ ऊंमां’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।
यह भी पढ़ें: गढ़वाली गीत बसंती बौ की शूटिंग पूरी,अन्नू रावत जल्द करेंगे रिलीज़।
गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जो 70 वर्ष की उम्र में भी अपनी लोकसंस्कृति के लिए कार्यरत हैं तो अन्य लोग क्यों नहीं इस विषय पर इतने गंभीर हैं,खैर उम्मीद की किरण कहीं न कहीं से दिख ही जाती है,नरेंद्र सिंह नेगी ऑफिसियल से एक संवेदनशील विषय पलायन पर आधारित शॉर्ट फिल्म ‘बोल दियाँ ऊंमां’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है जो दर्शकों की उम्मीदों को बढ़ा रहा है
यह भी पढ़ें: रिलीज़ हुआ धनराज शौर्य और मीना राणा का नया गीत,देखिए आप भी।
वल्लभ डोभाल की लिखी कहानी को कविलास नेगी स्क्रीन पर दिखलाने को तैयार हैं,ट्रेलर में राजेश नौगाईं,अंजलि नेगी मुख्य भूमिका में हैं।नरेंद्र सिंह नेगी के निर्देशन में बनी शॉर्ट फिल्म ‘बोल दियाँ ऊंमां’ का ट्रेलर बहुत ही ख़ास नजर आ रहा है,पलायन को दर्द को हम सब भली भांति जानते हैं और इसके पीछे का कारण भी जानते हैं लेकिन और बारीकियों से जानने का अवसर इस शार्ट फिल्म में मिलेगा।
यह भी पढ़ें: रामेश्वर गैरोला एवं प्रमिला चमोली ने गाया ‘हे जी सुनिल्या’ गीत,जानिए क्यों खास है ये वीडियो।
ट्रेलर में एक देवर और भाभी के संवादों को बड़े ही भावुक तरीके से दिखलाया गया है ,जिसमें राजेश नौगाईं कहते हुए नजर आते हैं कि आज मेरी छुट्टी का आखिरी दिन है और बस भी आखिरी ही है,वहीँ पीछे से अंजलि नेगी की आवाज आती है कि पिछले एक दो सालों से घर टपकने लगा है यही हाल रहा तो इस बरसात टूट के खंडहर हो जाएगा ये सन्देश उन तक यानि अपने भाई तक पहुंचा देना।देवर भाभी के रिश्ते को गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने सदैव ही आदर भाव दिया है इस ट्रेलर में भी यही देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: प्रदीप बुटोला के जागर राम गंगा स्नान देवतों ने मचाई धूम,खूब झूम रहे श्रद्धालु
ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये शॉर्ट फिल्म सभी उत्तराखंडियों को इस विषय की गंभीरता को जरूर समझाने में सफल होगी,वल्लभ डोभाल द्वारा रचित कहानी को स्क्रीन के लिए मिनाक्षी नेगी ने अनुकृत किया है,ट्रेलर में सोहन चौहान भी नजर आए।वैसे तो गढ़रत्न नेगी दा अपने गीतों से कई बार पहाड़ के इस दर्द को आवाज दे चुके हैं लेकिन अब इस शॉर्ट फिल्म से और भी अच्छे से सन्देश और जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।
शार्ट फिल्म की पूरी कहानी में क्या क्या मोड़ आएंगे ये तो रिलीज़ के बाद ही पता चल पाएगा फ़िलहाल आप ट्रेलर देखिए।जल्द ही ये शार्ट फिल्म नरेंद्र सिंह नेगी ऑफिसियल चैनल से रिलीज़ होगी।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।