देहरादून का दून स्टूडियो अब यूट्यूब पर मचाएगा धमाल,पहला गीत किया रिलीज़।

0

उत्तराखंड संगीत जगत को कई सुपरहिट गीत देने वाले देहरादून के दून स्टूडियो ने अब यूट्यूब की दुनिया में कदम रख दिया है,दून स्टूडियो से जितने भी गीत निकले हैं वो सभी सुपरहिट रहे इसलिए कहा जा सकता है कि ये उत्तराखंड का सबसे सफल रिकॉर्डिंग स्टूडियो है,मात्र 3 सालों में ही दून स्टूडियो ने काजल,नथुली,छल कपट,बिडरू मामा,गजरा जैसे कई सुपरहिट गीत दिए हैं,दून रिकार्ड्स के नाम से अब दून स्टूडियो यूट्यूब की दुनिया में भी शामिल हो चुका है और अपना पहला गीत भी रिलीज़ कर चुके हैं। 

20038-2dehraduns-doon-studio-will-now-create-dhamaal-on-youtube-first-song-released

 

यह भी पढ़ें: प्रदीप बुटोला के जागर राम गंगा स्नान देवतों ने मचाई धूम,खूब झूम रहे श्रद्धालु।

हिट गीतों का गढ़ माने जाने वाले दून स्टूडियो ने उत्तराखंड संगीत जगत को कई सुपरहिट गीतों के माध्यम से झुमाने का अवसर दिया,कई प्रतिष्ठित कंपनियों को बुलंदियों पर पहुँचाने वाले दून स्टूडियो ने अब खुद भी यूट्यूब की दुनिया में कदम रख दिया है और दून रिकार्ड्स से अपने चैनल को लॉन्च कर दिया है,इससे पहला गीत सुरजा रिलीज़ हो चुका है।

यह भी पढ़ें : दून स्टूडियो से निकले हैं कई सुपरहिट गीत !इस रिपोर्ट में जानिए कौनसे हैं वो गीत !

दून स्टूडियो के निर्माता राजीव डोबरियाल पहले ही पहाड़ के ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को अपने रिकॉर्डिंग स्टूडियो से मंच देने का कार्य कर चुके हैं और अब इसी कड़ी में एक मंच और तैयार कर चुके हैं,एक गीत जब रिकॉर्ड होता है तो नए गायकों को इसे रिलीज़ करने के लिए कई नामी कंपनियों के चक्कर लगाने पड़ते हैं लेकिन नए गायकों पर हर कोई कंपनी इतनी जल्दी भरोसा नहीं कर पाती,इसी समस्या का निराकरण और नए कलाकारों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए दून स्टूडियो अब यूट्यूब पर दून रिकार्ड्स के नाम से मंच तैयार कर चुका है।

यह भी पढ़ें : युवाओं के सर चढ़कर बोल रहा तेरी जादूगरी का नशा,वीडियो हो रहा वायरल।

दून रिकार्ड्स से पहला गीत सुरजा स्टूडियो प्रोमोशनल फॉर्मेट में रिलीज़ हो चुका है गीत को धीरेश दिलवाल ने लिखा एवं गाया है,इसे दून स्टूडियो ने ही संगीत दिया है,हर्षित जोशी ने गीत की मिक्सिंग मास्टरिंग की है,कीबोर्ड पर आयुष कप्रवाण ने अपना जादू बिखेरा है,स्टूडियो वीडियो को गौतम देव ने फिल्माया है।

यह भी पढ़ें : छोरी बिंदास वीडियो ने मचाया धमाल, गीताराम कंसवाल का अंदाज दर्शकों पसंद।

धीरेश दिलवाल कई गीतों को आवाज दे चुके हैं जिसमें सुनीता गैल्याणी,तेरा नौं कु टैटू गीत काफी सुपरहिट रहे,धीरेश अपने गीतों की रचना खुद ही करते हैं जो उनकी संगीत की समझ को दर्शाता है।

लीजिए आप भी आनंद लीजिए सुरजा गीत का।

Exit mobile version