हिन्दू धर्म के पवित्र मास सावन की कल से शुरुआत हो चुकी है,और इस अवसर पर संगीत जगत में कई भक्ति गीत रिलीज़ हुए,हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले प्रदीप बुटोला इस अवसर पर राम गंगा स्नान देवतों गढ़वाली जागर लेकर आए हैं,उत्तराखंड के लोकगीतों की समझ और ठेठ पहाड़ी गायन शैली प्रदीप बुटोला की विशेष पहचान है जो उन्हें संगीत जगत में ख़ास स्थान देती है।
यह भी पढ़ें: युवाओं के सर चढ़कर बोल रहा तेरी जादूगरी का नशा,वीडियो हो रहा वायरल।
उत्तराखंड देवी देवताओं की भूमि है,इस भूमि पर कई भूमियाल देव हैं जो प्रदेश की सुरक्षा करते हैं एवं अपने भक्तों को आशीष देते हैं,देवताओं और मनुष्यों के बीच ऐसा संवाद शायद ही कहीं देखने को मिले जहाँ देवता भी अपने भक्तों के बीच अपने पश्वा के शरीर में जागृत होकर उनके कष्टों का निवारण करते हैं,विभिन्न पर्वों एवं धार्मिक अवसरों पर भक्त अपने आराध्य देवी-देवताओं को गंगा स्नान करवाते हैं,कुम्भ के अवसर पर तीर्थनगरी हरिद्वार में देवी-देवताओं की डोली का जमावड़ा लगा रहता है।
यह भी पढ़ें: नाच मेरी राधा का टीज़र रिलीज़,संजू संग जमेगी नताशा की जोड़ी।
गंगा भारत की पवित्र नदी है और माँ गंगा राजा भागीरथ की कठोर तपस्या के बाद धरती पर अवतरित हुई और भक्तों के पाप मुक्त करती हैं,इसीलिए विशेष पर्वों पर गंगा स्नान की परंपरा युगों-युगों से चलती आ रही है,इसी परंपरा पर आधारित लोकजागर को युवा गायक प्रदीप बुटोला ने आवाज दी है,राम गंगा स्नान देवतों को प्रदीप बुटोला ने लिखा है एवं इसे संगीत से शैलेन्द्र शैलू ने सजाया है,उत्तराखंड के विभिन्न तीर्थ स्थलों के वीडियो शॉट्स बबलू जंगली एवं दीपांशु जंगली ने दिए हैं।
यह भी पढ़ें: दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है छलपट्टी का जादू, यूट्यूब पर वीडियो ने भी बटोरे 3 मिलियन व्यूज।
प्रदीप बुटोला की ठेठ पहाड़ी आवाज और शैलेन्द्र शैलू का संगीत शिव भक्तों को इस सावन जरूर झूमने का अवसर देगा,गीत के रिलीज़ होते ही दर्शकों की इसपर सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं,और कमेंट बॉक्स में हर हर महादेव के जयकारे लगा रहे हैं,प्रदीप बुटोला इससे पहले भी कई गीतों को आवाज दे चुके हैं लोकगीतों की समझ और उनकी गायन शैली में नंदा जात,बास म्योलड़ी,उड़ रे कागा जैसे कई गीतों को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
आप भी सुनिए प्रदीप बुटोला की आवाज में राम गंगा स्नान गढ़वाली जागर।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।