जम्मू-कश्मीर के बारामूला के उरी में आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं, इसके साथ ही सेना और पुलिस के जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया हुआ है.
यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी का जल्द हो सकता है उत्तराखंड भ्रमण, जनसभा को भी करेंगे संबोधित
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा(एलओसी) के पास शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई,कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया, “बारामूला जिले के हथलंगा में उरी के सीमावर्ती इलाके में आतंकवादियों और सेना एवं बारामूला पुलिस के जवानों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई है,”जिसके बाद अब यह अपडेट सामने आया है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा में आज पेश होगा अनुपूरक बजट, पढ़ें पूरी जानकारी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहाड़ी इलाके में वन क्षेत्र में कब्जा कर चुके आतंकवादियों के स्थान का पता लगाने के लिए ड्रोन को सेवा में लगाया गया है, पिछले चार दिनों से सर्च ऑपरेशन चल रहा है, शनिवार को कोकेरनाग के गडोले के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया,अनंतनाग क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त सुरक्षा अभियान में, बलों ने ड्रोन का उपयोग करके संदिग्ध आतंकवादी ठिकाने पर ग्रेनेड गिराए, इलाके में छिपे आतंकवादियों के समूह को निशाना बनाने के लिए सैनिकों द्वारा ग्रेनेड लॉन्चरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.