रोहित प्राची के इस वीडियो ने जीता युवाओं का दिल,याद आया बचपन का प्यार।

0

रोहित भंडारी उत्तराखंड संगीत जगत में अपनी मेलोडी आवाज से दर्शकों के दिलों में अपनी ख़ास जगह बना रहे हैं,कई लव सॉन्ग को आवाज दे चुके रोहित अपने गीतों से युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं,गायन के साथ ही रोहित अपने संगीत से भी संगीत जगत में एक चर्चित नाम हैं।इन दिनों रोहित और प्राची का एक वीडियो सॉन्ग दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।  19971-2this-video-of-rohit-prachi-won-the-hearts-of-youth-remembered-childhood-love

 

यह भी पढ़ें: गौचर का मेला गढ़वाली वीडियो ने बटोरे लाखों व्यूज,मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया।

सुनील सिंह कैरा द्वारा लिखे हुए गीत को रोहित भंडारी ने संगीत के साथ ही मधुर आवाज भी दी है,वीडियो में रोहित भंडारी के साथ प्राची पंवार(कमली) मुख्य भूमिका में हैं।वीडियो को सोहन चौहान ने निर्देशित किया है और सैंडी गुसाईं ने इसे कोरियोग्राफ किया है,फिल्मांकन एवं संपादन का कार्य गोविन्द नेगी ने किया है।

यह भी पढ़ें: जादूगरी म्यूजिक वीडियो में जमेगी आशीष प्रेरणा की जोड़ी,पोस्टर रिलीज़।

कहते हैं प्यार कभी ख़तम नहीं होता चाहे वो बचपन का नादानी वाला प्यार ही क्यों न हो,जिंदगी के किसी ना किसी मोड़ पर वो लौट ही आता है,कुछ ऐसी ही कहानी को दर्शाता है,रोहित भंडारी और प्राची पंवार का ‘ओ सौंगिया’ वीडियो गीत। फ़्लैशबैक और वर्तमान को स्क्रीन पर काफी खूबसूरती से दिखलाया गया है।

यह भी पढ़ें: दयोरंगा भोटयाणी प्रेम कथा पर आधारित गीत ने यूट्यूब पर बटोरे लाखों व्यूज।

दर्शक गीत की स्टोरी को काफी पसंद कर रहे हैं,और कहीं न कहीं इस कहानी से खुद को जोड़कर देख रहे हैं,प्राची पंवार ने एकबार फिर अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत लिया,गायन एवं संगीत के साथ ही रोहित ने वीडियो में अपने एक्सप्रेशन एवं इमोशन्स को काफी शानदार तरीके से स्क्रीन पर रखा है।इसी के चलते वीडियो को 4.6 लाख व्यूज एवं हजारों लाइक्स एवं कमेंट मिल चुके हैं।

अगर आपने ओ सोंगिया वीडियो अब तक नहीं देखा है तो जरूर देखें। 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version